इन पांच चीजों को भूल से भी बेकिंग सोडा से ना करें साफ

एक बेहतरीन क्लीनर होने के बावजूद इन चीजों को बेकिंग सोडा से साफ करना अच्छा नहीं माना जाता है। 

baking soda m

जब बात क्लीनिंग की होती है तो आपको मार्केट में कई तरह के फैन्सी क्लीनिंग प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। लेकिन हर किसी की किचन में एक क्लीनिंग प्रोडक्ट को हमेशा ही अवेलेबल होता है और वह है बेकिंग सोडा। इसे एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में देखा जाता है। चूंकि यह एक मल्टीपर्पस क्लीनर है और इसलिए महिलाएं इसे अपनी किचन की क्लीनिंग से लेकर फ्लोर क्लीनिंग तक में यूज करती हैं।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बेकिंग सोडा की मदद से आप अपनी क्लीनिंग को और अधिक प्रभावशाली व आसान बना सकती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप इसकी मदद से अपने घर की हर चीज की सफाई कर सकती हैं।

दरअसल, कुछ ऐसी मेटल्स होती हैं, जिन्हें अगर बेकिंग सोडा के साथ क्लीन किया जाए तो यह उनके साथ रिएक्ट कर सकती हैं और इस तरह डिस्कलरेशन की वजह बन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बेकिंग सोडा की मदद से साफ नहीं किया जाना चाहिए-

एल्युमिनियम कुकवेयर

baking soda uses for utensils

बेकिंग सोडा की मदद से महिलाएं अपने कई तरह के बर्तनों की सफाई की जा सकती हैं, लेकिन एल्युमिनियम कुकवेयर को इससे साफ करना सही नहीं माना जाता। जहां तक संभव हो, एल्युमिनियम कुकवेयर को बेकिंग सोडा से साफ नहीं करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:स्किन के निखार से लेकर दांतों की सफाई तक, बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम

अगर आप बेकिंग सोडा से इसे साफ कर रहे हैं तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। मसलन, आप इसे अपने बर्तनों पर लगाने के तुरंत बाद उसे पानी से साफ कर दें। वहीं, अगर आप बेकिंग सोडा को एल्युमिनियम कुकवेयर पर अधिक देर के लिए लगाकर छोड़ देते हैं तो इससे ऑक्सीकरण हो सकता है, जिसका अर्थ है कि आपके कुकवेयर के कलर में आपको फर्क नजर आएगा।

मार्बल सरफेस

अमूमन लोग होम क्लीनिंग के दौरान बेकिंग सोडा को यूज करने पर जोर देते हैं, लेकिन मार्बल सरफेस पर भी बेकिंग सोडा को यूज करना अच्छा नहीं माना जाता है। भले ही बेकिंग सोडा केवल हल्का एब्रेसिव है, लेकिन बार-बार इसे अप्लाई करने से आपके मार्बल सरफेस को नुकसान पहुंच सकता है और यकीनन आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे।

ग्लास सरफेस

baking soda uses for glass surface

यह तो हम सभी जानते हैं कि बेकिंग सोडा एक एब्रेसिव क्लीनर है और इसलिए इसे ग्लास सरफेस पर भी यूज करना कभी-कभी नुकसानदायक हो सकता है। ऐसा संभव है कि ग्लास सरफेस की सफाई करते हुए उस पर हल्के स्क्रैच आ जाए। लेकिन, अगर आप एक नेचुरल क्लीनिंग इंग्रीडिएंट की मदद से ग्लास सरफेस की सफाई करना चाहते हैं तो आप बेकिंग सोडा की जगह विनेगर को प्राथमिकता दें।

सिरेमिक स्टोव टॉप

baking soda uses for kitchen stove

बेकिंग सोडा का उपयोग कुकटॉप्स की सफाई करते समय करना बहुत अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपके पास सिरेमिक ग्लास से बना एक सिरेमिक टॉप है तो इसका उपयोग करने से बचें। यह आसानी से कुकटॉप को स्क्रैच कर देता है और एक व्हाइट फिल्म छोड़ देता है जिसे निकालना मुश्किल होता है।

इसे जरूर पढ़ें:Health Tips - ऑलराउंडर बेकिंग सोडा से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

एंटीक सिल्वर

baking soda antique silver

हालांकि चांदी के बर्तन को पानी और बेकिंग सोडा में डुबोने से उसे जल्दी से साफ किया जा सकता है। लेकिन साथ ही साथ यह बेहद एब्रेसिव भी हो सकता है और उसकी फिनिश को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में एंटीक सिल्वर पीसेस की क्लीनिंग करने और उनकी खोई चमक को वापिस लाने के लिए प्रोफेशनल की मदद लेना अच्छा विचार है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP