herzindagi
things to know about green tea

ग्रीन टी का गार्डन में इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें

ग्रीन टी का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अक्सर लोग इसे इस्तेमाल करने के बाद बची हुई पत्ती को गार्डन एरिया में इस्तेमाल करते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-24, 13:30 IST

रोजाना एक कप ग्रीन टी का सेवन हमारे जीवन को कई तरह से बदल सकता है। यह हमारे जीवन को अधिक हेल्दी बनाने में मददगार हो सकता है। अमूमन यह देखने में आता है कि ग्रीन टी पीने के बाद हम चाय की पत्ती को यूं ही बाहर कर देते हैं। जबकि यह गार्डन एरिया के लिए बेहद ही लाभकारी मानी जाती है। अगर ग्रीन टी को गार्डन एरिया में इस्तेमाल किया जाता है तो इससे उपज अधिक बेहतर होती है। साथ ही साथ, गार्डनिंग से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलती है।

हालांकि, ग्रीन टी को इस्तेमाल करने का भी एक तरीका होता है। अगर इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो इससे प्लांट्स को नुकसान हो सकता है। इसलिए, अगर आप बची हुई ग्रीन टी को गार्डन में इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं तो आपको पहले कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

ग्रीन टी को गार्डन में इस्तेमाल करने के फायदे

use green tea in garden

  • अगर ग्रीन टी को गार्डन में इस्तेमाल किया जाता है तो इससे आपके प्लांट्स को कई फायदे मिल सकते हैं। मसलन-
  • ग्रीन टी में नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए नेचुरल फर्टिलाइजर के रूप में काम कर सकते हैं।  
  • ग्रीन टी की मदद से आर्गेनिक कंपोस्ट बनाई जा सकती है। 
  • ग्रीन टी थोड़ी एसिडिक होती है। ऐसे में यह एसिड-प्रेमी पौधों के लिए फायदेमंद हो सकती है। 
  • ग्रीन टी में ऐसे गुण होते हैं जो नेचुरल पेस्ट रिपेलेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं। पौधों पर हरी चाय के घोल का छिड़काव करने से कीटों को रोकने में मदद मिल सकती है।  
  • ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते हैं। यह पौधों में कुछ फंगल डिसीज को रोकने में फायदेमंद हो सकते हैं।  

इसे भी पढ़ेंः  गार्डनिंग से लेकर बर्तनों की सफाई तक, Used ग्रीन टी बैग्स के साथ हल कर सकते हैं ये 9 घरेलू समस्याएं

डायलूशन है जरूरी

अगर आपने ग्रीन टी को गार्डन एरिया में इस्तेमाल करने का मन बनाया है तो इस बात का ध्यान रखें कि इसे पानी के साथ डायलूट करना बेहद जरूरी है। कंसन्ट्रेटेड टी सॉल्यूशन आपके प्लांट के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए, आपको इसकी मात्रा पर ध्यान देना होगा। मसलन, आप एक भाग चाय और दो भाग पानी डालकर उसे डायलूट करें। इसके बाद ही इसे इस्तेमाल करें।

ना करें अधिक इस्तेमाल

यूं तो ग्रीन टी का इस्तेमाल प्लांट्स के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप जरूरत से ज्यादा ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में अधिक मात्रा में कैफीन से आपके प्लांट्स को नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं, इसके बार-बार उपयोग से पोषक तत्वों का असंतुलन हो सकता है। जिसके कारण प्लांट पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। इसलिए, आप इसका कभी-कभी ही इस्तेमाल करें।

अगर हो टी-बैग्स

green tea tips

कुछ लोग गार्डन एरिया में सीधे ही टी-बैग्स डाल देते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि वे कागज या कपड़े जैसी नेचुरल चीजों से बने हों, क्योंकि कुछ टी बैग में सिंथेटिक सामग्री होती है जो मिट्टी में अच्छी तरह से डिकंपोज नहीं होती है।

जरूर करें टेस्ट

अपने पूरे गार्डन एरिया में ग्रीन टी का इस्तेमाल करने से पहले इसे एक छोटे से एरिया या फिर कुछ पौधों पर इस्तेमाल करके देखें और यह चेक करें कि वे कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। इससे आपके प्लांट्स को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

इसे भी पढ़ेंः गुड़हल के पौधे में नहीं खिल रहे हैं फूल, तो इन टिप्स की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।