Relationship Advice: पार्टनर की नापसंद बातें जो संवारें आपका भविष्य

दाम्पत्य जीवन में कई बार पार्टनर की कुछ बातें हमें नापसंद आती हैं, जो आए दिन लड़ाई का कारण बनती हैं पर क्या आप जानती हैं कि यही बातें आपको भविष्य के लिए स्ट्रॉन्ग बनाती हैं।

partner main

पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा रिश्ता होता है जो न सिर्फ एक जन्म के लिए बल्कि कई जन्मों के लिए होता है। इस रिश्ते में होती है थोड़ी सी नोंक झोंक, कुछ खट्टी मीठी बातें, ढेर सारा प्यार और अटूट विश्वास। कुछ ऐसा ही बेहद खूबसूरत है ये रिश्ता जो धरती नहीं बल्कि आसमान में ही तय हो जाता है। लेकिन कई बार पत्नी को अपनी पति की कुछ बातें नापसन्द होती हैं जिनकी वजह से कभी रूठने तो कभी मनाने का सिलसिला चलता रहता है। कई बार हम एक ही सिक्के के दूसरे पहलू को नहीं देख पाते हैं मतलब पत्नी अपने पति की ऐसी बातों पर नाराज़ हो जाती है जो कि उसके ही भविष्य को संवार सकती हैं। इस बारे में हमारी जानी मानी रिलेशनशिप काउंसलर प्रांजलि मल्होत्रा बता रही हैं कुछ बातें। आइए जानें पति की कौन सी वो बातें हैं जो पत्नियों को नापसंद होती हैं लेकिन पत्नी के लिए अच्छी साबित हो सकती हैं -

मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता

helping partner inside

अक्सर पति-पत्नी में इस बात को लेकर लड़ाई होती है कि पति उनकी कई बड़े कामों में भी मदद नहीं करते हैं। कई बार किसी बड़ी मुसीबत में भी पति सिर्फ इसलिए साथ नहीं देते हैं ताकि पत्नी इंडिपेंडेंट बन सके और अपनी मदद स्वयं करना सीखे।

इसे जरूर पढ़ें- अगर आपके पति को हो गया है किसी और से प्यार तो अपने हमसफर से ऐसे करें डील

ये बात सुनने में जरूर बुरी लगती है कि मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं करूंगा और अपने आप सिचुएशन को हैंडल करो। लेकिन यही बात पत्नी को कठिनाइयों का सामना करना सिखा देती है।

मेरे सामने तुम कुछ भी नहीं हो

angry partner

आमतौर पर पति और पत्नी के बीच लड़ाई होने पर पति ये बोलते हैं कि अपने आप को देखो और सोचो कि मेरे सामने तुम कुछ भी नहीं हो। ऐसे पति थोड़े डोमिनेटिंग जरूर होते हैं लेकिन पार्टनर का आपके लिए किया गया ये कमेंट आपको सेल्फ कॉंफिडेंट बना सकता है क्योंकि ऐसा सुनकर पत्नी इस बात को एक चुनौती की तरह लेती है और अपने आपको प्रूफ करने में लग जाती है। जिससे उसको भविष्य में अच्छे परिणाम दिखते हैं। पत्नी अपने पति के लिए अपने आपको निखारने का प्रयास करने लगती है।

तुम्हारी और मेरी सोच में बहुत अंतर है

strong

अक्सर पति पत्नी से ये बोलता है कि तुम्हारी और मेरी सोच नहीं मिलती है। आमतौर पर पति-पत्नी दोनों आपस में अलग सोच रखते हैं जिसकी वजह से उनमें लड़ाइयां तक होती हैं।लेकिन दोनों की अलग सोच होना कई बार दोनों के लिए अच्छा भी होता है जैसे कि किसी काम को करने में या किसी चीज़ का निर्णय लेने में दोनों अलग सुझाव देते हैं और दोनों में से किसी एक का सुझाव सही साबित हो जाता है तो ये आपके भविष्य के लिए अच्छा हो सकता है।

मैं तुमसे हर बात शेयर नहीं कर सकता

dominating partner

पति पत्नी में कई बार इस बात को लेकर झगड़ा हो जाता है कि पति उनसे अपनी सारी बातें शेयर नहीं करते हैं। बहुत बार देखा जाता है कि पति अपनी पत्नी से सिर्फ वही बातें शेयर करता है जो दोनों के लिए जरूरी होती हैं। पति का ऐसा करना थोड़ी देर के लिए पत्नी को खराब ज़रूर लग सकता है लेकिन ये दोनों के लिए अच्छा होता है।

इसे जरूर पढ़ें-Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स

क्योंकि मान लीजिए आप पति के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा रही हैं और पति आपसे कोई ऐसी बात शेयर करे जो आपको पसंद न आए तो आपका मूड खराब हो सकता है और जो आप क्वालिटी टाइम बिताने जा रहे हैं वो भी खराब हो सकता है।

जब भी आपकी अपने पार्टनर से लड़ाई हो एक बार सोचिए जरूर कि कहीं ये बातें आपके भविष्य के लिए अच्छी तो नहीं साबित होने वाली हैं। ऐसा सोचकर आपके बीच के रिश्ते में मजबूती आएगी साथ ही प्यार और विश्वास बढ़ जाएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP