इन कामों से नहीं टूटता रोज़ा, जानें मकरूह होने के नियम

अगर आप पूरे रोज़े रखते हैं, लेकिन आपको इस बात का इल्म नहीं है कि रोज़ा में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।  

 
things will never break your roza in hindi

रमज़ान का महीना इस्लाम धर्म में काफी मायने रखता है, जो शाबान के महीने के बाद आता है। इस मुबारक महीने में अल्लाह की इबादत करने का दोगुना सवाब मिलता है। यही वजह है कि हर मुस्लिम पूरे महीने रोज़ा रखता है, पांचों वक्त की नमाज़ अदा करता है, ज़कात देता है और अल्लाह की खूब इबादत करता है। इस बार तमाम मुसलमान साढ़े 13 घंटे का रोज़ा रख रहे हैं। कितना मुश्किल होगा सभी के लिए साढ़े 13 घंटे भूखे-प्यासे रहना।

मगर यह बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि रोज़े में क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपकी इबादत खराब या फिर बेकार हो जाए। तो देर किस बात की आइए जानते हैं रोज़ा में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

लिपस्टिक लगाने से नहीं टूटता रोज़ा

Thigns never break roza

अगर आपको लगता है कि लिपस्टिक लगाने से रोज़ा टूट जाता है, तो आप गलत हैं क्योंकि लिपस्टिक होंठो के ऊपर लगाई जाती है और रोज़ा तब टूटता है जब हलक के अंदर किसी भी चीज के जाने का एहसास होता है। आप रोज़े में मेकअप और लिपस्टिक दोनों लगा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप इन चीजों से परहेज करें क्योंकि कई लोगों को लिपस्टिक खाने की आदत होती है। (तरावीह की दुआ से लेकर नियत करने का सही तरीका)

इसे ज़रूर पढ़ें-रमज़ान में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, जानिए सब कुछ

भूल से खाने पर नहीं टूटता रोज़ा

things will never break your roza ramadan

कई बार हम भूल से कुछ खा लेते हैं तो लगता है कि उनका रोज़ा टूट गया है। मगर ऐसा नहीं है क्योंकि ये रोजेदार ने जानबूझकर नहीं किया होता। वहीं, हदीस में इस बात का उल्लेख मिलता है कि अगर रोज़ेदार को किसी कारण से यह याद न रहे कि उसने रोज़ा रखा है और वो कुछ खा लेता है तो यह अल्लाह की नजर में भूल है। (रमज़ान के महीने से जुड़े ये रोचक तथ्य)

सुरमा लगाने से नहीं टूटता रोज़ा

अगर आपको लगता है कि आंखों में सुरमा या काजल लगाने से रोज़ा टूट जाता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप रोज़े में काजल, सुरमा या लाइनर लगा सकती हैं, लेकिन सिंपल रहना बेहतर है क्योंकि यह महीना बहुत ही पाक होता है। इसमें चेहरे पर नूर रोज़ा रखने से खुद-बा-खुद आता है। इसके अलावा, आप बालों में तेल या फिर खुशबू भी लगा सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Roza Rakhne or Kholne Ki Dua: रोज़ा रखने से लेकर रोज़ा खोलने की दुआ यहां जानें

कब होता है रोज़ा मकरूह?

roza facts

रोज़ा मकरूह तब होता है जब हम वो चीजों करते हैं जो रोज़दार को करना मना या नापसंद है। यानी इन चीजों से रोज़ा नहीं टूटता, लेकिन टूटने का डर जरूर रहता है जैसे- गीले कपड़े पहनना, दांत निकलवाने, मुंह में थूक निकलना, इफ्तार में जल्दी करने आदि जैसे कामों से रोज़ा तो नहीं टूटता लेकिन रोज़ा मकरूह ज़रूर हो जाता है।

इसके अलावा, रमज़ान में आपको हर बुरे काम जैसे- चुगली करना, किसी का दिल दुखाना, चोरी करना, इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करना, किसी को गाली देना आदि भी नहीं करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP