हम सभी को गार्डन में कभी ना कभी कीड़ों या पेस्ट की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में हम पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करने पर विचार करते हैं। चूंकि केमिकल पेस्टिसाइड फसल या पौधों कोभी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए लोग आर्गेनिक पेस्टिसाइड को चुनते हैं। हालांकि, यह भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते हैं। आर्गेनिक पेस्टिसाइड हानिकारक और लाभकारी कीड़ों के बीच अंतर करना नहीं जानते हैं। जिसके कारण गार्डन व प्लांट के लिए लाभकारी कीड़ों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
हालांकि, इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप गार्डन की कीड़ों से सुरक्षा करने के लिए आर्गेनिक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल ना करें। बस जरूरी है कि इसे सही तरह से किया जाए, जिससे उन कीड़ों को नुकसान ना हो, जिनकी हमारे गार्डन को आवश्यकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आर्गेनिक पेस्टिसाइड से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं-
आर्गेनिक पेस्टिसाइड क्या हैं?
आर्गेनिक पेस्टिसाइड वे पेस्टिसाइड हैं जो प्रकृति में पाई जाने वाली चीज़ों से बनाए जाते हैं। वे खनिजों, पौधों, खनिजों या सूक्ष्मजीवों से बने हो सकते हैं। ये नेचुरल पेस्टिसाइड सिंथेटिक पेस्टिसाइड की तरह पर्यावरण में लंबे समय तक नहीं रहते हैं। इन्हें कई सिंथेटिक पेस्टिसाइड की तुलना में कम टॉक्सिक और पर्यावरण की दृष्टि से अधिक सुरक्षित माना जाता है।
अपने गार्डन पेस्ट को समझें
यह सच है कि आर्गेनिक पेस्टिसाइड सिंथेटिक पेस्टिसाइड की तुलना में कम हानिकारक होते है, लेकिन फिर भी उनका कुछ हद तक विपरीत प्रभाव पड़ता ही है। वे हानिकारक पेस्ट के साथ-साथ लाभकारी कीड़ों को भी खत्म कर सकते हैं। इसलिए, जब भी आप आर्गेनिंक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करें तो उससे पहले अपने गार्डन (गार्डेनिंग टिप्स) के पेस्ट के बारे में जानने का प्रयास करें। विभिन्न कीटों को अलग-अलग समाधान की आवश्यकता होती है। आपको कीट के जीवन चक्र को जानने से उनसे मुक्ति पाने में आसानी होगी।
इसे जरूर पढ़ें - Gardening Ideas: बीज या जड़ से नहीं, डाल से उगा सकते हैं ये चार पौधे
लेबल को करें चेक
आर्गेनिक पेस्टिसाइड भले ही कम हानिकारक होते हैं, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप इसे कभी और कितनी भी मात्रा में इस्तेमाल करें। हमेशा आर्गेनिक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करने से पहले लेबल पर निर्माता के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। हमेशा आवश्यक खुराक ही इस्तेमाल करें और उसे अप्लाई करने का तरीका भी एकदम सही होना चाहिए। इससे आप हानिकारक कीटों से मुक्ति पा लेंगे और लाभकारी कीड़ों या प्लांट को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
पूरे गार्डन में ना करें इस्तेमाल
अक्सर यह देखने में आता है कि कुछ लोग आर्गेनिक पेस्टिसाइड (आर्गेनिक पेस्टिसाइड) को सुरक्षित समझकर उसे पूरे गार्डन एरिया में अप्लाई कर देते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कभी भी आर्गेनिक पेस्टिसाइड को पूरे गार्डन में इस्तेमाल करने से पहले छोटे से एरिया में टेस्ट करें। इससे आप यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि यह आपके पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। खासतौर से, अगर आप किसी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें - गार्डन की परेशानियों को चुटकी में दूर करता है यह 1 उपाय
करें रोटेट
कई बार ऐसा होता है कि हम एक ही तरह के आर्गेनिक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लगातार ऐसा करने से फिर वह पेस्टिसाइड उतना इफेक्टिव नहीं होता है। इससे कीट उस पेस्टिसाइड के प्रति रेसिस्टेंट हो जाते हैं और फिर उन पर उस पेस्टिसाइड का असर नहीं होता है। इसलिए, समय-समय पर आपको आर्गेनिक पेस्टिसाइड को रोटेट करते रहना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों