कोविड-19: अगर घर पर आने लगी है कामवाली तो रखें इन 9 बातों का ध्यान

कोविड-19 की वजह से कामवाली के ना आने से आपका गुजारा मुश्किल हो रहा था, पर अब वो आने लगी है तो ऐसे में इन बातों का रखें ख्‍याल, नहीं होगी कोई परेशानी।

things to keep in mind with maid coming main

कोविड-19 का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है लेकिन काफी लंबे लॉकडाउन अंतराल के बाद शुरू हुए अनलॉक के दौर में लोग वापस अपनी आम दिनचर्या में लौट रहे हैं। काफी सारे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और बहुत सी चीजें खोल दी गई है लेकिन कुछ शर्तों के साथ, पर ऐसे मेंहमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इन दिनों लोग कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग हैं और अपनी तरफ से कोई भी ऐसा कार्य नहीं कर रहे जो उनको किसी तरह का नुकसान पहुंचा सके। कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर कई तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं जिनका पालन करना सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है, जिनमें सामाजिक दूरी, व्यक्तिगत हाइजीन और आसपास की सफाई प्रमुख है और आप इनका पालन भी कर रही हैं। लेकिन क्‍या आपने आपनी मेड सर्वेंट को घर आने की इजाजत दे दी है? तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखना होगा। आइए जानते हैं घर पर कामवाली के आने पर आपको किन बातों पर ध्‍यान देना होगा।

that should to do maid coming to home inside

इसे जरूर पढ़ें: कोविड-19 के खतरे के बीच कैसे लगवाएं बच्‍चे को वैक्सीनेशन, जानें कौन सी सावधानियां बरतनी है जरूरी

वैसे तो इन दिनों सभी सजग हैंचाहे वो आपकी कामवाली ही क्‍यों ना हो। उसे भी इन सभी नियमों की जानकारी होगी। लेकिन कई बार लोग बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और गलतियां कर जाते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो शिक्षा के अभाव में जानकारियों से अनजान रह जाते हैं। ऐसे में अपनी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए आपको आगे बढ़कर उसे इसकी जानकारी देनी होगी और उससे इन नियमों को फॉलों करने को कहना होगा।

safety when maid coming to home inside

  • अगर आपके घर में मेड आने लगी है या आप किसी नई सर्वेंट को काम पर रखना चाहती हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि वे जिस जगह से आ रही हैं, उनके आस-पास कोई कोरोना का मरीज ना हो? इस बात की अच्‍छी तरह से जांच पड़ताल करके ही उसे काम पर रखें। नहीं तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
  • जब कामवाली घर पर आए तो उसे अपने हाथ-पैरों को अच्छी तरह धोने को कहें। हाथों को हैंड वॉश से कम से कम 5-10 मिनट तक धोने को कहें। आप उसके लिए मेन गेट पर ही पानी और हैंड वॉश रख सकती हैं। हाथ धोने के बाद उसे हाथों पर लगाने के लिए सैनिटाइजर जरूर दें।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि वे अपनी चप्पल घर के बाहर ही उतार कर आए, चप्‍पलों को घर के अंदर ना लानेदें। उसे घर पर पहनने के लिए साफ चप्पल दें। जब वे चली जाए तो उसने जो चप्‍पले पहनी थी उसे डिसइंफेक्ट जरूर करें।
  • कामवाली अगर नियमों का पालन नहीं कर रही है तो उससे सख्‍ती बरतें और उसे फेस मास्क पहनने को कहें। अगर हो सके तो उसके घर आने पर उसे नया मास्क और हैड ग्लव्स दें।

maid coming to home inside

  • जब कामवाली आपके घर में मौजूद रहे, तब ना सिर्फ उसे बल्कि घर के अन्‍य सदस्यों को भी मास्क पहनने को कहें। इससे कोविड-19 का खतरा कम होगा।
  • अगर आपके घर में बच्चे और बुज़ुर्ग हैं तो इस बात का ख्‍याल रखें कि उन्‍हें किसी भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में ना आने दें। जब घर पर कामवाली आए तो बच्चों और बुजुर्गों (कोविड-19 से बुजुर्ग कैसे लड़ें, जानें) को उससे दूर बैठने को कहें।
  • उसे घर की सभी चीजों को हाथ लगाने ना दें। जहां सफाई की जरूरत हो सिर्फ उसी जगह या चीज को उसे छूने दें।
  • अगर आपकी काम में हाथ बटाने की आदत है तो कुछ दिनों के लिए आप अपनी यह आदत बदल दें और आवश्यक दूरी (कैसे बनाएं सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखें।

covid  maid coming home inside

इसे जरूर पढ़ें: 3D मास्क, फ्लोरल मास्क और डैनिम मास्क हैं फैशन में, जानें इनके बारे में

  • उसके द्वारा धूले हुए बर्तनों को इस्तेमाल करने से पहले दोबारा से जरूर धो लें।

साथ ही, व्यक्तिगत हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

Photo courtesy- (wordpress.com, firsttimemommy.net, hindustantimes.com, thehindubusinessline.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP