कोविड-19 का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है लेकिन काफी लंबे लॉकडाउन अंतराल के बाद शुरू हुए अनलॉक के दौर में लोग वापस अपनी आम दिनचर्या में लौट रहे हैं। काफी सारे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और बहुत सी चीजें खोल दी गई है लेकिन कुछ शर्तों के साथ, पर ऐसे में हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इन दिनों लोग कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग हैं और अपनी तरफ से कोई भी ऐसा कार्य नहीं कर रहे जो उनको किसी तरह का नुकसान पहुंचा सके। कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर कई तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं जिनका पालन करना सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है, जिनमें सामाजिक दूरी, व्यक्तिगत हाइजीन और आसपास की सफाई प्रमुख है और आप इनका पालन भी कर रही हैं। लेकिन क्या आपने आपनी मेड सर्वेंट को घर आने की इजाजत दे दी है? तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं घर पर कामवाली के आने पर आपको किन बातों पर ध्यान देना होगा।
इसे जरूर पढ़ें: कोविड-19 के खतरे के बीच कैसे लगवाएं बच्चे को वैक्सीनेशन, जानें कौन सी सावधानियां बरतनी है जरूरी
वैसे तो इन दिनों सभी सजग हैं चाहे वो आपकी कामवाली ही क्यों ना हो। उसे भी इन सभी नियमों की जानकारी होगी। लेकिन कई बार लोग बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और गलतियां कर जाते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो शिक्षा के अभाव में जानकारियों से अनजान रह जाते हैं। ऐसे में अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपको आगे बढ़कर उसे इसकी जानकारी देनी होगी और उससे इन नियमों को फॉलों करने को कहना होगा।
इसे जरूर पढ़ें: 3D मास्क, फ्लोरल मास्क और डैनिम मास्क हैं फैशन में, जानें इनके बारे में
साथ ही, व्यक्तिगत हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (wordpress.com, firsttimemommy.net, hindustantimes.com, thehindubusinessline.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।