herzindagi
cotton pillow washing mistakes

कॉटन का तकिया धोते वक्त ना करें ये गलतियां, हो जाएगा खराब

तकिया धोने के बाद अक्सर खराब हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि इस बार ऐसा न हो, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। जी हां, हम आपको तकिया धोते वक्त की गई कुछ ऐसी गलतियां बता रहे हैं, जिसका आपको पता होना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-10, 18:02 IST

तकिया सबका अलग-अलग होता है, यूं कहें कि तकिया हमारा अच्छा दोस्त है जिसके बिना रहा ही नहीं जा सकता, रातों की नींद उड़ जाती है, सुकून-चैन सब गायब हो जाता है। हमें सुकून देने के अलावा, कमरे को खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ घर को क्लासी बनाने का भी काम करते हैं। 

मगर लगातार इस्तेमाल के बाद वो धीरे-धीरे दबने लग जाते हैं और एक वक्त के बाद रुई पूरी तरह से खराब हो जाती है। रुई फटने या फिर इसके टुकड़े बनने के बाद हम इसका इस्तेमाल रात को सोते समय भी नहीं कर पाते। ऐसे में अगर आपको तकिया धोना हो, तो आप क्या करेंगी? तकिया धोने के लिए आपको ऐसा तरीका चुनना चाहिए जिससे तकिया डैमेज ना हो। 

मगर लाख कोशिशों के बाद भी कॉटन का तकिया खराब हो जाता है। फिर चाहे तकिया मशीन में धोया जाए या फिर हाथ से.... अगर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो यह खराब ही हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे तकिया खराब होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।  

कॉटन का तकिया धोने से पहले करें ये काम

cotton pillow washing tips

कॉटन का तकिया धोने से पहले इसपर लगा लेबल जरूर चेक करें। इससे आपको इसे धोने का सही तरीका पता चलेगा और आप किसी तरह की गलती नहीं करेंगे। साथ ही, यह भी जानने की कोशिश करें कि तकिया मशीन में धोया जा सकता है या नहीं, इसे धोते वक्त किस डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना सही है या नहीं...। लेबल को पढ़ने के बाद ही तकिए को धोने की गलती करें।   

इसे जरूर पढ़ें- Cleaning Tips: ऐसे करें तकिए की सफाई चमक के साथ बनी रहेगी क्वालिटी

क्या कॉटन का तकिया मशीन में धोया जा सकता है? 

Cotton pillow washing tips

अब सवाल यह आता है कि सॉफ्ट दिखने वाला कॉटन का तकिया धोया जा सकता है या नहीं....? जवाब है हां, कॉटन के तकिए को आसानी से धोया जा सकता है। इसके लिए आपको ठंडे पानी का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही, इसके साथ कुछ ऐसा न डालें जिससे तकिया फट जाए जैसे- कोई दूसरा कपड़ा। 

साथ ही, कॉटन को भी चेक कर लें कि यह किस किस्म की है। ऐसा इसलिए क्योंकि मशीन में जाकर तकिए की रुई अलग-अलग हो सकती है। अगर आपका तकिया ऑर्थोपेडिक मटेरियल का है, तब तो इसे साफ करने के लिए हमेशा इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें। 

तकिया धोने के लिए कौन-सा डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें

तकिए की सफाई हम रोजाना नहीं करते हैं। ऐसे में आपको अच्छे डिटर्जेंट की मदद से ही तकिए की सफाई करना चाहिए। कोशिश करें कि तकिए की सफाई करते वक्त ज्यादा डिटर्जेंट डालें, ताकि वह अच्छी तरह से साफ हो जाए। मगर डिटर्जेंट का चुनाव ध्यान से करें, अगर ज्यादा केमिकल वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करेंगे तो तकिया खराब हो सकता है।

रुई के तकिये को ड्रायर में ना सुखाएं

How to wsah cotton pillow in hindi

धोने के बाद, तकिए के सुखाने के तरीके पर भी ध्यान दें खासकर कॉटन का तकिया धोने पर। रुई का तकिया वैसे भी मशीन वॉश में खराब हो सकता है, लेकिन वाशिंग मशीन ड्रायर में तो यह यकीनन खराब हो जाएंगे। भले ही दो या तीन दिन लगेंगे।

लेकिन अगर आप अपने तकिये को नॉर्मल धूप में ही सुखाएगा...ऐसा करने से आपका तकिया सूख भी जाएगा और तकिया खराब भी नहीं होगा। (हेयर ड्रायर का इस्तेमाल)

इसे जरूर पढ़ें- Pillow खरीदते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

तकिए की रुई टूटने पर क्या करें? 

How to wash cotton pillow in hindi

घर पर तकिया बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक एक्स्ट्रा कपड़े को तकिए के आकार में काटना है। एक्स्ट्रा कपड़े को तकिए के आकार में काटने के बाद उसे सुई-धागे की मदद से सिल दें। आपको कपड़े को बस सिर्फ एक तरफ से खुला छोड़ना है। इसके बाद इस कपड़े में कॉटन या फार्म डाल दें। दोनों चीजें आपको मार्केट से आसानी से मिल जाएंगी।

अगर आप चाहें तो तकिए में घर के हल्के-फुल्के कपड़े भी भर सकती हैं। हालांकि, कपड़ों से बना तकिया आरामदायक नहीं होता है। 

 

उम्मीद है कि आपको ये हैक्स पसंद आए होंगे। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।