वेडिंग का सीजन शुरू होते ही हमारे रिश्तेदारों के घर में शादियां होने लगती है। ऐसे में इस सीज़न अगर आपके घर में भी शादी है और आप वेडिंग प्लानर को हायर करने का सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप 1 अच्छे वेडिंग प्लानर को अपनी शादी के लिए बुक कर सकते हैं।
कौन होता है वेडिंग प्लानर
सबसे पहले जान लेते हैं कि वेडिंग प्लानर हम किसको कहते हैं। वेडिंग प्लानर वो होता है जो हमारी शादी से जुड़ी सभी तैयारियों का बंदोबस्त करता है। उसके रहते हमें शादी से जुड़ी किसी भी चीज को देखने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में हमारा काफ़ी समय बच जाता है। ऐसे में हम अपनी शादी को काफ़ी अच्छे तरीक़े से एन्जॉय कर पाते हैं।
एक्सपीरियंस वेडिंग प्लानर करें हायर
अगर आप अपनी शादी बजट में नहीं कर रहे हैं और आपका बजट काफ़ी अच्छा खासा है तो आपको अपनी शादी के लिए कोई एक्सपीरियंस वेडिंग प्लानर की हायर करना चाहिए। जिसे इस क्षेत्र में करीब 8-10 साल हो गए हो। ऐसे में वो आपकी शादी के लिए बेस्ट अरेंजमेंट करके आप खुस कर देंगे। हालांकि इसके लिए आपको उन्हें कुछ ज़्यादा पैसे देने होंगे लेकिन इसके बदले वह आपकी शादी के लिए सभी कुछ खास करेंगे।
यह भी पढ़ें:Wedding Tips: सिंपल वेडिंग प्लान करने का है मन तो इन 5 तरीकों को जरूर अपनाएं
कई वेडिंग प्लानर को करे विज़िट
केवल एक वेडिंग प्लानर से बात करने के बाद आपको उसे हायर नहीं करना चाहिए। शादी बार बार नहीं होती है इसलिए आपको अपनी शादी के लिए हर कुछ परफेक्ट चुनना होगा। वेडिंग प्लानर की बुकिंग करते समय आपको 5-6 प्रोफ़ाइल को विजिट करना चाहिए। इसके बाद ही आपको किसी भी विकल्प पर उतरना होगा। वेडिंग प्लानर से आपको मिल की बात करना चाहिए जिससे आपको उनके आइडियाज़ के बारे में पता चल सके। वेडिंग प्लानर बुक करते समय आप बार्गेनिंग करना न भूलें। (शादी के लिए हां कहने से पहले जान लें यह बातें)
यह भी पढ़ें: शादी के आखिरी सप्ताह में इन चीजों को एक बार जरूर करें रिचेक
अगर आप हमारी ओर से बताई गई इन बातों को फ़ॉलो करती है तो वेडिंग प्लानर बुक करने के बाद आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों