नवजात शिशु को नहलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

बच्चे के जन्म के बाद अगर आप उसे पहली बार नहला रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

baby care tips for new born main

छोटे बच्चे बेहद ही नाजुक होते हैं। खासतौर से, एक नवजात शिशु का ख्याल तो बेहद ही ध्यानपूर्वक रखना पड़ता है। उसे स्तनपान करवाने से लेकर नहलाते समय कई छोटी-छोटी बातों पर गौर किया जाता है। आमतौर पर जब बच्चे को पहली बार नहलाया जाता है तो उसे हाथ में लेते समय ही काफी डर लगता है। कई बार तो मां को लगता है कि कहीं बच्चे को नहलाते समय चोट ना लग जाए।

बच्चे को पहली बार नहलाना यकीनन एक बिग टास्क है। इस दौरान मां को सभी जरूरी सावधानियां बरतनी होती हैं। हो सकता है कि आप भी अभी-अभी मां बनी हों और आपको यह समझ ना आ रहा हो कि आप अपनी नन्हीं सी जान का ख्याल किस तरह रखें। आप उसे किस तरह नहलाएं ताकि उसे कोई परेशानी ना हो। तो चलिए आपके इन्हीं सभी सवालों का जवाब हम आपको इस लेख में दे रहे हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि एक नवजात शिशु को नहलाने का सही तरीका क्या होना चाहिए और उसे नहलाते समय आपको किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए-

करें थोड़ी देरी

baby article

बच्चे के जन्म के बाद उसे कुछ दिन तक ना नहलाने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि शिशु को कोई संक्रमण तो नहीं होगा तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपका शिशु वर्निक्स में ढका हुआ है। यह ऐसा मोम जैसा पदार्थ होता है, जो त्वचा पर दिखाई देता है और आपके बच्चे को कीटाणुओं से बचाता है।

दें स्पॉन्ज बाथ

sponj bath baby

शिशु के शुरूआती दिनों में बच्चे को स्पॉन्ज बाथ ही देना चाहिए। खासतौर से, उसका पहला स्नान स्पॉन्ज बाथ ही होना चाहिए। दरअसल, स्पॉन्जिंग एक नवजात शिशु को स्नान करने का सबसे सुरक्षित तरीका है जब तक कि उनकी गर्भनाल न गिर जाए। एक बार जब गर्भनाल गिर जाती है, तो आप अपने बच्चे को एक टब में नहला सकती हैं।

यूं करवाएं स्पॉन्ज बाथ

how to sponge bath

शिशु का पहला स्नान स्पॉन्ज बाथ अधिक सुरक्षित माना गया है। इसके लिए आप उनके सिर से शुरू करते हुए शरीर और अंत में डायपर क्षेत्र तक जाएं। स्पॉन्जिंग के जरिए शिशु पूरी तरह से भीगता या पूरी तरह से गीला नहीं होता है। स्पंज को डुबाने के लिए एक कटोरी गर्म पानी का उपयोग करें। सुनिश्चित करें कि जहाँ आप अपने बच्चे को नहला रही हैं, उसे आरामदायक बनाने के लिए पर्याप्त गर्म है। अपने बच्चे को एक गद्देदार या नरम सतह पर रखें और हल्के बेबी साबुन का उपयोग करें। कठोर रसायनों या कठोर साबुनों के उपयोग से बचें। धीरे से बच्चे को थपथपाएं। स्नान के तुरंत बाद अपने बच्चे को लपेटने के लिए एक तौलिया या कंबल का उपयोग करें।

इसे जरूर पढ़ें : अपने नवजात शिशु की इस तरह करेंगी देखभाल तो वह हमेशा रहेगा सेहतमेंद

रखें इन बातों का ध्यान

things to remember

  • भले ही आप घर पर बच्चे को स्पंज बाथ करवा रही हैं, लेकिन फिर भी आपको हर दिन ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
  • सप्ताह में एक से तीन बार स्पंज स्नान पर्याप्त होता है।
  • वैसे तो शिशु के जन्म के बाद उसे हॉस्पिटल में एक बार नहलाया जाता है, लेकिन घर आने के बाद उसे नहलाने की जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें।
  • अगर आप बच्चे को टब में नहलाना चाहती हैं तो कम से कम तब तक अवश्य रूकें, जब तक कि उसकी गर्भनाल ना गिर जाए।
  • इससे पहले शिशु को सिर्फ और सिर्फ स्पंज बाथ ही करवाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP