वैसे तो शादी में बहुत सारे रीति रिवाज़ और रस्में होती हैं लेकिन इन रस्मों में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण रस्म है मेहंदी की रस्म। ऐसा माना जाता है कि मेहंदी का रंग दूल्हा दुल्हन के बीच प्यार को और ज्यादा गहरा बनाता है साथ ही रिश्ते को मजबूत बनाता है। यही कारण है कि शादी में हाथों और पैरों में मेहंदी लगाई जाती है। मेहंदी लगाते समय हर दुल्हन की यही इच्छा होती है कि उसकी मेहंदी का रंग सबसे गहरा चढ़े। मेहंदी का रंग जितना हाथों में सजता हुआ अच्छा लगता है उतना ही पैरों के लिए भी जरूरी होता है। ऐसी मान्यता है कि मेहंदी का गहरा रंग दुल्हन को उसके नए परिवार के साथ जोड़ता है। ये सभी परम्पराएं सदियों से चली आ रही हैं लेकिन एक और सबसे बड़ी बात ये है कि मेहंदी का रंग इसलिए भी गहरा होना चाहिए जिससे वो ब्राइडल लहंगे के साथ मैच कर सके। यही नहीं मेहंदी का रंग सिर्फ हाथों में ही नहीं बल्कि पैरों में भी अच्छा चढ़ना चाहिए। जब दुल्हन के पैरों में मेहंदी लगाई जाए तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानें क्या हैं वो बातें -
मेहंदी लगाने के बाद किसी भी तरह की जल्दबाजी मेहंदी का लुक और डिज़ाइन दोनों को खराब कर सकती है। इसलिए मेहंदी को प्राकृतिक तरीके से सूखने दें इसे कभी भी एक बार में सुखाने की कोशिश न करें। इससे मेहंदी की डिज़ाइन टूट कर झड़ने लगती है और इसका रंग कहीं डार्क तो कहीं लाइट चढ़ता है। इसलिए पैरों में मेहंदी लगाकर ज्यादा चलने की बजाय एक ही जगह पर बैठकर या लेटकर इसे अच्छी तरह सूखने दें।
इसे भी पढ़ें: हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं तो रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
कभी भी पैरों में मेहंदी लगने के बाद वैक्सिंग या पैडीक्योर नहीं कराना चाहिए इससे मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा और वेडिंग सेरेमनी से पहले ही ये फीकी तो देखेगी ही और आपके पूरे गेटअप को भी खराब कर देगी।
जब मेहंदी थोड़ी सूखी हो तब उस पर नींबू का रस और चीनी डालकर कॉटन बॉल से हल्के हाथों से इस पर लगाएं । नींबू और चीनी के मिश्रण से मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है और ये काफी देर तक चढ़ा रहता है। याद रखें कि नींबू और चीनी के मिश्रण में पानी नहीं मिला हो। पानी से मेहंदी डिज़ाइन खराब हो सकती है। नींबू और चीनी भी आवश्यकतानुसार ही अप्लाई करें।
शादी में जब भी आप मेहंदी अपने पैरों पर लगवाती हैं तब आपको चाहिए कि इसके डिज़ाइन का ख़ास ध्यान रखें। अक्सर ऐसा होता है कि हम मेहंदी आर्टिस्ट से हाथों के लिए तो अच्छी मेहंदी डिज़ाइन ढूढ़ कर लगवाते हैं लेकिन जब पैरों की बात आती है तो कोई भी डिज़ाइन अप्लाई करने को कहते हैं। लेकिन पैरों की मेहंदी का अलग ही महत्त्व है क्योंकि जब पैरों पर महावर लगाया जाता है तब मेहंदी डिज़ाइन और ज्यादा अच्छी लगने लगती है। इसके अलावा पाजेब पहनने से भी मेहंदी की खूबसूरती बढ़ जाती है।
जब भी पैरों पर मेहंदी अप्लाई कर रही हों तब आप सबसे पहले मेहंदी आर्टिस्ट का डिज़ाइन कलेक्शन देख लें। मेहंदी डिज़ाइन के लिए इंटरनेट से भी हेल्प ले सकती हैं। आजकल बहुत से डिज़ाइन चलन में हैं जैसे प्रिंट स्टाइल डिज़ाइन, टैटू डिज़ाइन, पायल स्टाइल ,राजस्थानी मेहंदी डिज़ाइन, फ्लावर्स और पेटल्स डिज़ाइन ऐसे डिज़ाइन शादी की मेहंदी में खूब चलन में हैं साथ ही ये पैरों की खूबसूरती को भी बढ़ा देते हैं।
इसे भी पढ़ें: मेहंदी का रंग पाना अच्छा है तो लोहे के बर्तन में भिगोएं मेहंदी
सबसे ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात ये है कि आप कभी भी धूप में बैठकर मेहंदी न लगवाएं क्योंकि इससे मेहंदी बहुत जल्दी सूख जाती है और इसका रंग चढ़े बिना ही सूखकर झड़ने लगती है।
क्योंकि दुल्हन के लिए मेहंदी की रस्म है कुछ ख़ास इसलिए ये बातें जरूर ध्यान में रखें और हाथों के साथ अपने पैरों को भी मेहंदी के खूबसूरत रंगों से सजाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।