मेहंदी है रचने वाली, हाथों में गहरी लाली,
कहें सखियाँ, अब कलियाँ, हाथों में खिलने वाली हैं...
इस गाने को सुनने के बाद ही हर किस को मन करता है कि उसके मेहंदी का रंग लाल हो। वैसे भी हमारे इंडियन सोसायटी में एक बात कही जाती है कि मेहंदी जितनी लाल होती है होने वाला पति उतना ही प्यार करता है। इसी बात को सच मानते हुए हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसके हाथों की मेहंदी गहरी रचे।
लेकिन मेहंदी का रंग लाल नहीं आया तो...?
क्या होने वाला पति प्यार नहीं करता?
अब इस पर तो बाद में सोचा जाएगा। लेकिन मेहंदी का रंग लाल नहीं आया को सोलह श्रृंगार में से एक श्रृंगार अधूरा रह जाएगा। मतलब की पूरा सोलह श्रृंगार ही अधूरा रह जाएगा। और शादी वाले दिन तो श्रृंगार अधूरा नहीं रहना चाहिए। तब क्या किया जाए?
तब दादी मां का ये नुस्खा आजमाएं मेहंदी का रंग पाने के लिए।
मेहंदी का रंग लाल पाने का ये दादी मां का नुस्खा है कि लोहे का बर्तन और मेहंदी को लेकर। ये दादी मां का अचूक नुस्का है इसलिए इसे नजरअंदाज ना करें और शादी के लिए लगाने वाली मेंहदी को लोहे के बर्तन में भिगोएं।
नोट- बालों में अगर मेहंदी लगानी है तो मेहंदी को भिगाते वक्त इसमें चीनी ना मिलाएं।
कई बालों में मेहंदी लगाने के बाद बाल थोड़े ड्राय दिखते हैं। इसलिए बालों को समय-समय पर कंडिशन करें और शेम्पू करने के बाद कंडीशनर लगाएं।
तो इस तरह से लगाएं मेहंदी और पाएं पति का प्यार।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।