दिवाली का त्यौहार पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर लोग आपने घर के हर एक कोने को इतने अच्छे से साफ करते हैं कि सफाई करने में महीनों का समय चला जाता है। इस आर्टिकल में जानें कि ऐसे कौन-कौन से काम हैं, जिन्हें आपको दिवाली आने से पहले ही निपटा लेना चाहिए।
दिवाली आने से पहले कराएं घर में पेंट
दिवाली पर अक्सर लोग घर का पेंट कराते हैं। दिवाली से कुछ दिन पहले अगर आप पेंट कराएंगे, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। दरअसल दिवाली के पास घर के पेंट कराने की डिमांड बढ़ जाती है, जिस वजह से कीमत भी ज्यादा हो जाता है। साथ ही बहुत बार घर में पेंट करने वालों के पास टाइम भी नहीं होता है।
दिवाली से पहले फर्नीचर को बनाएं नया
दिवाली से पहले ही आप अपने फर्नीचर को भी पेंट करा लें। दरअसल दिवाली के आसपास घर में बहुत काम होता है। ऐसे में अगर आप उस टाइम फ्रनीचर का काम कराएंगे, तो आपका बहुत टाइम वेस्ट होगा। सही तरीका है कि आप पहले ही मोटे-मोटे काम को निपटा लें।
दिवाली से पहले घर से निकाल दें खराब सामान
दिवाली से पहले ही आप अपने घर के खराब सामान को निकाल दें। दिवाली के टाइम पर साफ-सफाई और पूजा का बहुत काम होता है। ऐसा भी कहा जाता है कि घर में खराब सामान नहीं रखना चाहिए।
दिवाली के लिए घर पर तैयार करें सामान
इन सभी टिप्स के अलावा दिवाली से पहले ही घर के लिए डीआईवाई सामान तैयार कर लें। डीआईवाई सामान दिवाली से पहले ही तैयार करने पर आपको लास्ट टाइम पर साज सज्जा का सामान नहीं खरीदना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंःDiwali 2023: दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान भूलकर भी ना करें इन बातों को नजरअंदाज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों