दूसरे शहर घूमने के दौरान अगर खो जाए आईडी तो करें ये काम

ट्रैवलिंग के दौरान आपके डॉक्यूमेंट्स खो जाएं तो यह बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए आइए जानें।

 
what to do if you lost id while traveling

घूमने का मतलब होता है कि आप अपना सारा काम और सारा स्ट्रेस छोड़ बस अच्छी वादियों में सुकून भरे पलों को गुजारें। ऐसे में स्ट्रेस तब होगा यदि आप अपने सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स घूमते-घूमते खो दें। आपके ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट, पर्सनल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और क्रेडिट कार्ड्स बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और अगर आप इन्हें खो दें तो आपके मूड के साथ-साथ आपकी ट्रिप भी खराब हो जाएगी।

वैसे तो हम सभी अपने कागजातों के लेकर एक्स्ट्रा केयरफुल रहते हैं, लेकिन मान लीजिए कि यदि ऐसा हो भी जाए तो आप क्या करेंगे? खैर, यही हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप ऐसी स्थिति को कुछ स्टेप्स की मदद से कैसे हैंडल कर सकते हैं।

अगर खो जाए आईडी कार्ड तो क्या करें-

हम होटल्स में रुकने के दौरान बाइक या कार रेंट करने के दौरान या अन्य कई चीजों में अपनी आईडी बहुत बार देते हैं, ऐसे में पॉसिबिलिटी है कि आप कभी उन्हें वापस लेना भूल जाएं या खो दें। ऐसे में आपको इन चीजों का ख्याल रखना चाहिए-

सारे डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी रखें

have copy all documents

सबसे जरूरी काम जो आपको ट्रैवलिंग के दौरान करना चाहिए कि आप अपने पास सभी डॉक्यूमेंट्स की 3-3 कॉपीज रखें और जहां भी संभव हो उन्हें दिखाएं। अपनी आईडी को तभी निकालें जब आवश्यकता हो। इसके अलावा आपको अपने ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स को अपने गूगल ड्राइव में भी शेयर करके रखना चाहिए। इमरजेंसी के लिए हो सके तो उसे अपने साथ वालों के पास भी शेयर करके रखें।

फाइल करें पुलिस कंप्लेंट

file complaint for lost id

यह एक बेसिक स्टेप है जिसे आपको सबसे पहले फॉलो करना चाहिए। आप चाहे किसी भी शहर में हों, लेकिन अगर घूमते में हुए आपका आईडी खो जाए तो आप सबसे पहले अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट लिखाएं। जब यह काम हो जाए तब आगे की कार्रवाई शुरू करें।

इसे भी पढ़ें : आपकी डे-टू-डे लाइफ को आसान बनाने के लिए बेहद जरूरी हैं ये Gadgets!

एम्बेसी को करें कॉन्टेक्ट

contact embassy

आईडी खो जाने की सूरत में सबसे पहले आपको खोई हुई आईडी की रिपोर्ट लिखवानी है और उसकी कॉपी निकालकर एम्बेसी में कॉन्टेक्ट करें। इसकी जानकारी ऑफिशियल्स को दें और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें। अगर आप बाहर ट्रैवल कर रहे हैं और उस दौरान अपना पासपोर्ट (पासपोर्ट जल्दी बनवाने के लिए ऐसे करें अप्लाई) या अन्य आईडी खो चुके हैं तो आपको संबंधित भारतीय मिशन/पोस्ट से संपर्क करना होगा। आम तौर पर, भारतीय राष्ट्रीयता/मूल/विवरणों के सत्यापन के बाद भारत लौटने के लिए एक आपातकालीन प्रमाणपत्र (ईसी) जारी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक, ऐसे करें पीडीएफ फाइल के साइज़ को कम

एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचें

raech airport early

ऐसी स्थिति में आपको एयरपोर्ट पहुंचने के समय से थोड़ा पहले एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए। आईडी का इस्तेमाल सिर्फ एयरपोर्ट पर ही नहीं होता बल्कि बस और ट्रेन स्टेशन में भी आपकी आईडी देखी जाती है, इसलिए आईडी मिसिंग कम्प्लेंट की रिपोर्ट अपने पास रखें और ऑफिशियल को अपनी गुम हुई पर्सनल आईडी की जानकारी दें।

आपकी आईडी और अन्य ट्रैवल डॉक्यूमेंट सबसे महत्वपूर्ण कागजातों में से एक हैं, इसलिए इन्हें बेहद सावधानी से रखें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP