ये हैं वो बातें, जो हर इंसान को Housewife से सीखनी चाहिए

कामयाब लोगों से हर कोई प्रेरणा लेता है। लेकिन जीवन भर दूसरों के लिए जीवन जीने वाली हाउसवाइफ से ये गुण सीखे जा सकते हैं। 

learn these things from house wife tips

हाउसवाइफ या होम मेकर कहने को छोटे से शब्द हैं पर मानों तो इसमें पूरी दुनिया समाई हुई है। कभी पत्नी, कभी बहू, कभी बेटी, कभी टीचर तो कभी कुक के रूप में नजर आती है यह हाउसवाइफ, जिसका मोल बहुत कम लोगों ने जाना है। कितनी बार घर परिवार के लोग पूछे जाने पर बड़ी आसानी से कह देते हैं कि ये कुछ नहीं करती सिर्फ हाउस वाइफ हैं। हालांकि लॉकडाउन के समय लोगों को यह बात अच्छे से समझ आ गयी कि एक हाउस वाइफक्या-क्या करती है।

अगर देखा जाए तो देश के भविष्य के निर्माण में वह भी बराबर की भागीदारी करती है। तभी तो युवा पीढ़ी आगे बढ़कर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचती है। हाउसवाइफमें अनेक ऐसी खूबियां होती हैं, जो उन्हें समाज में विशेष दर्जा देती हैं। उनमें कुछ गुण तो ऐसे भी हैं, जिनसे सभी को सीख लेनी चाहिए।

एक साथ कई काम करने का गुण

learn these things from house wife inside

जब पुरुष जॉब की बात कहकर घर के सभी कामों से ‘मैं बिज़ी हूं’ कहते हुए पल्ला झाड़ लेते है, वहीं हाउसवाइफ अपनी कई जिम्मेदारियां एक साथ बखूबी निभा लेती है। वे मल्टीटास्किंग बड़ी सहूलियत के साथ कर लेती है। फिर चाहें बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट हों या बाज़ार जाकर राशन लाना, घर की सफाई हो या रसोई में तरह तरह के पकवान बनाना। वह घर के अलग-अलग कामों के साथ तालमेल बिठाकर सभी को आसानी से निपटा लेती है। हाउसवाइफ के इस Multitasking nature को सभी लोगों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:हाउसवाइस जिम से नहीं एक्‍सपर्ट के इन 5 स्‍पेशल टिप्‍स से वजन कम करें


कम साधनों में सबकी खुशियों का ध्यान

learn these things from house wife inside

जब पति हाउसवाइफ के हाथ मेंमहीने का खर्चा थमाता है। तो वह बिना कोई शिकायत किए सारे खर्चे बखूबी मैनेज कर लेती है। साथ ही छोटी-मोटी बचत के साथ घर के हर एक सदस्य की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करती है। सच कहें तो उसका जीवन बिलकुल दीये की तरह होता है, जो खुद जलती है पर घर में खुशियों का उजाला बनाए रखती है। कम इनकम में भरपूर खुशियां जीनी कोई हाउसवाइफ से सीखे।

इसे भी पढ़ें:Health tips: ये 3 सीक्रेट अपनाकर लंबे समय तक फिट रह सकती हैं हाउस वाइफ


उलझन से बाहर उबारना

learn these things from house wife insid

जब कभी भी परिवार आर्थिक समस्या में उलझता है हो तो यह हाउसवाइफ होती है जो किसी चीज़ पर बिना किसी बात पर गुस्सा किए सामधान दे देती है। अपने पति की छोटी सी आमदनी से भी वह इतना बचा लेती है जिससे मुश्किल वक्त उनकी मदद हो जाए। हो सकता है इससे परिवार को स्थाई समाधान न मिले, लेकिन उस वक्त में स्थितियां जरूर संभल जाती हैं। उसका यह गुण हर इंसान को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

सच कहूं तो हाउसवाइफ की जॉब एक ऐसी जॉब हैं जिसमें न सैलरी मिलती, है न छुट्टियां। जीवन भर त्याग कर अपनी खुशियों को लिस्ट में सबसे नीचे रखने वाली महिला होती है हाउसवाइफ, जिसके लिए परिवार की खुशियांही उसका मेहनताना है। यह एक बहुत रेस्पेक्टेबल जॉब है जिसकी वजह से लोग अपने मनचाहे मुकाम को हासिल कर पाते हैं। Herzindagi सलाम करता है हर एक ऐसी महिला को, जो हाउसवाइफ हैं और हर पल अपने परिवार के सपनों को पूरा करने की कोशिश में जुटी हैं।

Image Credit:(@voltasbeko,uihere)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP