आपकी रिलेशनशिप में आ रही दरारें तो उनकी वजह क्या है?

लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप चाहती हैं तो उन बातों पर ध्यान दें, जिनके कारण आपकी रिलेशनशिप में पड़ रही हैं दरारें और उन्हें वक्त रहते दूर करने की कोशिश करें।  

break up MAIN

प्यार जब नया-नया होता है तो आप उसके लिए बहुत ज्यादा क्रेजी होती हैं। अपने पार्टनर को हर तरह से खुश रखने की कोशिश करती हैं, अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए भी सजग रहती हैं लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतने लगता है, आप या आपके साथी, दोनों की ही तरफ से रिश्तों को बनाए रखने के लिए कोशिशें कम हो जाती हैं। यह वो वक्त होता है जब आप एक दूसरे को रिझाने की कोशिश नहीं कर रहे होते बल्कि नेचुरली बिहेव करने में ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं। लेकिन इसी दौरान अगर दोनों तरफ से प्रयास बहुत कम हो जाएं तो इससे रिलेशनशिप कमजोर पड़ सकती है और ध्यान नहीं देने पर पूरी तरह खत्म होने की नौबत भी आ सकती है। रिलेशनशिप कई बार बड़ी वजहों से नहीं बल्कि छोटी-छोटी वजहों के बड़े असर से भी कमजोर पड़ जाती है, ऐसे में समय हाथ से चला जाए, इससे पहले ही अपनी गलतियां सुधारने पर ध्यान दें-

माफ नहीं करती आप

गलतियों के लिए माफ कर देना किसी भी रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए अहम होता है। लोग अक्सर गलती करते हैं और बाद में पछताते हैं लेकिन अगर आप किसी की गलती के लिए उन्हें माफ नहीं करना चाहते तो मुमकिन है कि आपको खुश रहने में भी मुश्किल का सामना करना पड़े।

break up INSIDE

हर बात दिल पर ना लें

साथी की हर बात को खुद से जोड़कर देखने से ना सिर्फ आप अपनी टेंशन बढ़ाएंगी, बल्कि अपने साथी को भी नाहक परेशान रखेंगी। इसीलिए अगर आपको साथी की कोई बात अखर रही है तो उसे तिल का ताड़ बनाकर पेश ना करें, बल्कि सधे हुए शब्दों में अपनी परेशान बताएं। अगर आप हर छोटी बात पर टेंशन करेंगी तो मुमकिन है कि आपका साथी आपसे खुलकर बात करने में सहज ना रह पाए।

break up INSIDE

ज्यादा आलोचना करना भी सही नहीं

इस संसार में कोई भी परफेक्ट नहीं है। अगर आपको अपने साथी की कोई बात सही नहीं लगती और आप उन्हें बेहतर बनाना चाहती हैं तो सुझाव देने में कोई बुराई नहीं है लेकिन हमेशा उसके हर काम पर नजर रखना और उसे जज करते रहने की प्रवृत्ति उसे भी रास नहीं आएगी। ऐसा कोई भी व्यक्ति आपको नहीं मिलेगा, जिसे हर वक्त सवाल किया जाना पसंद हो।

Read more :पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी को हो गया आईपीएल के इस खिलाड़ी से प्यार

अपनी गलती स्वीकार करना सीखें

अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए आपको बिना किसी लाग-लपेट के माफी मांगनी चाहिए। अगर आप यह नहीं कर सकतीं तो आप अपने पार्टनर को यह इंप्रेशन दे रही हैं कि आप हमेशा सही होती हैं। लेकिन हकीकत इससे अलग ही होगी। आपकी रिलेशनशिप कोई कंपटीशन नहीं है, इसीलिए अगर आप हेल्दी रिलेशनशिप चाहती हैं तो हर गलती के लिए अपने पार्टनर पर दोष मढ़ने की प्रवृत्ति से बाज आएं।

break up INSIDE

अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश ना करें

अगर आप अपने पार्टनर के लाइफस्टाइल के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही हैं तो उन्हें बदलने के लिए उन पर दबाव डालना सही नहीं है। अगर आप दोनों की सोच एक दूसरे से काफी अलग है तो आपको इस बारे में सोचना चाहिए कि आप एक दूसरे के लिए सही हैं या नहीं। कई बार लोगों में बदलाव भी होता है लेकिन यह तभी होता है जब वे इसके लिए कोशिश करते हैं। लेकिन अगर उन पर बदलने के लिए दबाव बनाया जाए और उन्हें बात-बात पर शर्मिंदा किया जाए तो यह किसी भी व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता। इसीलिए अपने पार्टनर के साथ एक स्तर तक एडजस्टमेंट डेवलप करने की कोशिश करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP