सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी शिव मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सावन का यह महीना हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही, इस बार यह महीना करीब 60 दिनों का है। शिव भक्तों को इस साल शिव जी की भक्ति, पूजा और आराधना के लिए पूरे दो महीने का वक्त मिल रहा है। सावन के महीने में लोग साधारण पूजा के अलावा विशेष पूजन का भी आयोजन करते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग में लोग किचन की बहुत-सी सामग्रियों को चढ़ाते हैं। आइए जानते हैं उन सामग्रियों के बारे में जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है।
भगवान शिव के पूजन में साबुत सफेद चावल चढ़ाए जाते हैं। शिवलिंग पर चढ़ने वाले चावल टूटे हुए नहीं होने चाहिए। पहले के समय में साबुत चावल निकालने के लिए मिट्टी की चक्की का उपयोग किया जाता था।
शिवलिंग पर दही से अभिषेक किया जाता है। इसके अलावा, जिस पंचामृत को शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है उसमें भी दही का प्रयोग होता है
चाय बनाने से लेकर मिठाईतक, इस्तेमाल होने वाले इस कच्चे दूध का भगवान शिव की पूजा में विशेष महत्व बताया गया है। सावन में कच्चे दूध से शिवलिंग पर रूद्राभिषेक करना शुभ होता है।
इसे भी पढ़ें: सावन में आजमाएं वास्तु के ये 6 उपाय, खुल सकती है किस्मत
खाने का स्वाद बढ़ाने से लेकर शिवलिंग का अभिषेक करने और पंचामृत बनाने में भी घी का इस्तेमाल होता है
घरों में कई तरह से इस्तेमाल होने वाला शहद शिव जी को चढ़ाया जाता है। शिव जी पर चढ़ाए जाने वाला यह शहद शुद्ध और पवित्र होना चाहिए।
चीनी किचन की मुख्य सामग्री है, जो कि व्यंजनों में मिठास लाने का काम करती है। चीनी को लोग शिव जी पर अर्पित करते हैं। साथ ही, पंचामृत बनाने के लिए भी चीनी का इस्तेमाल किया जाता है।
इन चीजों के अलावा, भगवान शिव को मूंग, काला तिल, जौ, गन्ने का रसऔर अनार का रस भी चढ़ाया जाता है। सावन में आयोजित शिव पूजा 1-3 घंटे तक होती है जिसमें भगवान शिव को कई बार अभिषेक और स्नान करवाया जाता है। अन्य देवी देवताओं पर जहां फूल और मालाएं चढ़ाई जाती है, वहीं भगवान शिव पर कई तरह की सामग्री चढ़ाई जाती है।
इसे भी पढ़ें: सावन में न करें ये गलतियां, भगवान शिव हो सकते हैं नाराज़
ये रही वो सामग्री जिन्हें शिव जी पर चढ़ाया जाता है। इसके अलावा, भगवान शिव पर चढ़ाए जाने वाले किसी और सामग्री के बारे में जानकारी हो, तो हमें बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।