पहली बार रख रही हैं वैभव लक्ष्मी व्रत तो इन बातों का रखें खास ध्यान

अगर आप पहली बार वैभव लक्ष्मी का व्रत रख रही हैं, तो इन बातों को जानना आपके लिए जरूरी है तभी आपकी पूजा सफल हो पाएगी।

vaibhav laxmi puja ideas

हिंदू धर्म में कई सारे देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, साथ ही व्रत भी किए जाते हैं। कई लोगों का कहना होता है व्रत रखने से आपके आस-पास पॉजिटिव एनर्जी आती है, साथ ही आपके सारे काम आसानी से होने लगते हैं। इनमें से एक व्रत शुक्रवार को मां लक्ष्मी के लिए रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि, मां लक्ष्मी का स्वरूप वैभव देता है।

इसकी वजह से इन्हें वैभव लक्ष्मी भी कहते हैं। शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस व्रत को वैसे तो कोई भी रख सकता है। लेकिन सबसे ज्यादा ये व्रत महिलाएं रखती हैं, ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे। अगर आप इस व्रत को पहली बार रख रही हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें ताकि पूजा के समय आपसे कोई भी गलती ना हो।

सुबह उठकर करें स्नान

Vaibhav laxmi puja

अगर आप वैभव लक्ष्मी के व्रत की शुरुआत कर रही हैं तो इसके लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त (क्‍या होता है ब्रह्म मुहूर्त) में उठकर स्नान करें। स्नान करने से आपके शरीर और मन दोनों की शुद्धि हो जाएगी। इसके बाद साफ कपड़े पहनकर पूजा घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति को लाल कपड़ा बिछाकर उसपर रखें। फिर पूजा की शुरुआत रखें।

इसे भी पढ़ें: श्री यंत्र से भिन्न होता है वैभव लक्ष्मी यंत्र, जानें इसके लाभ समेत पूजा विधि और नियम

पूजा में रखें ये जरूरी चीजें

Vaibhav laxmi puja important things

वैभव लक्ष्मी का व्रत बरकत के लिए रखा जाता है। ऐसे में आप पूजा के समय तस्वीर के सामने चावल, जल से भरा तांबे का कलश, चांदी या सोने का आभूषण, लाल चंदन, लक्ष्मी यंत्र, लाल पुष्प और गंधक रखें। ये सारी चीजें मां लक्ष्मी को प्रिय होती हैं।

कथा पढ़ते समय बीच में ना रुके

जब भी आप व्रत की कथा शुरू करें तो इस बात का ध्यान रखें की आपका मन ना भटके। क्योंकि इससे आपकी कथा आधी-अधूरी रह सकती हैं। इस व्रत में ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। कथा को धीरे-धीरे ध्यान से पढ़ें और मन में मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) का नाम लेते रहें।

भोग में बनाएं खीर

Bhog Prasad vaibhav laxmi puja

भोग का प्रसाद हर पूजा में बनाया जाता है। वैभव लक्ष्मी की पूजा में मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाया जाता है। यही भोग की खीर आप व्रत खोलते समय खाएंगी। इस बात का ध्यान रखें की खीर में किसी तरह का कोई रंग ना मिलाएं। अगर आप खीर नहीं बना पाएगी तो गुड़ या चीनी से भी मां लक्ष्मी का भोग लगा सकती हैं। यही प्रसाद आप अपने परिवार के सदस्यों को खाने के लिए दें।

इसे भी पढ़ें: Friday Vrat: शुक्रवार को वैभव लक्ष्‍मी व्रत रखने के फायदे और विधि पंडित जी से जानें

तो ये थे वैभव लक्ष्मी पूजा के नियम। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Herzindagi/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP