90 की एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने 'पापा कहते हैं' के जरिए खूब पॉपुलर हुईं थीं। लेकिन उनकी होगी प्यार की जीत के अलावा बाकी फिल्में कोई खास नहीं चलीं। जल्द ही मयूरी ने बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया और नए सिरे से मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की। बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि मयूरी ने बॉलीवुड छोड़ने के बाद शादी कर ली थी और इसके बाद उन्होंने बरूच कॉलेज से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की डिजिटल एजेंसी 360i के लिए काम किया। गूगल जॉइन करने से पहले मयूरी परफॉर्मिक्स की मैनेजिंग डायरेक्टर थीं, यह गुड़गांव की एक मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग कंपनी है, जहां वह फिलहाल रह रही हैं। हालांकि बॉलीवुड से कॉरपोरेट दुनिया तक का उनका सफर अपने आप में अनूठा नहीं है। मयूरी की तरह कई दूसरी एक्ट्रेसेस ने भी बॉलीवुड की रुपहली दुनिया छोड़कर नए प्रोफेशन्स में हाथ आजमाया। आइए जानें इन एक्ट्रेसेस के दिलचस्प सफर के बारे में-
अनु अग्रवाल
आशिकी के लिए फेमस हुई अनु अग्रवाल अपनी इस फिल्म की वजह से रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं। लेकिन इसके बाद हुए भयानक एक्सिडेंट और उनके कोमा में चले जाने से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। अनु अग्रवाल ने सच की खोज में ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी और योग को अपनी जिंदगी का आधार बना लिया। अनु एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, TedEx events में भी वह अपनी इंस्पिरेशनल स्पीचेस से लोगों को मोटिवेट कर चुकी हैं। कई कंपटीशन्स में अनु एमैच्योर पावर लिफ्टर रह चुकी हैं। अनु ने Anusual नाम से अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी है, जो हर महिला के सोचने का नजरिया बदलने वाली किताब है। इसके अलावा अनु ने यूरोप से नेचुरोपैथी में एक सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है।
आशका गोराडिया
आशका गोराडिया ने अपने हिट शो Kkusum के जरिए खूब शोहरत बटोरी थी। आशका इसके अलावा कई और टीवी और रिएलिटी शोज में भी नजर आई थीं। साल 2017 में आशका ने बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी कर ली थी और इसके बाद उनके बारे में ज्यादा कुछ सुनने को नहीं मिला। लेकिन आशका की इंस्टाग्राम फीड को देखने पर पता चलता है कि आशका अब एंट्रेप्रिन्योर बन गई हैं और फेक आईलैश ब्रांड रेने के पीछे भी वही मुख्य भूमिका में हैं।
दिपानिता शर्मा
भारतीय सुपरमॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही दिपानिता शर्मा '16 दिसंबर' और 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इन दिनों वह चमक-दमक की दुनिया से पूरी तरह नदारद हो चुकी हैं। दरअसल इन दिनों दिपानिता Yacht Chartering के बिजनेस में उतर गई हैं और अपने पति दिलशेर सिंह अटवाल का हाथ बंटा रही हैं। मूल रूप से उनकी कंपनी प्राइवेट पार्टी, सोशल गैदरिंग और कॉरपोरेट ईवेंट्स के लिए Yacht मुहैया कराती है। दिपानिता की Yacht का नाम Shazma है।
सोमी अली
अगर सोमी अली की बात करें तो उन्हें ज्यादातर लोग उस एक्ट्रेस के तौर पर याद रखते हैं, जिन्हें सलमान खान ने डेट किया। सोमी अंत, कृष्णन अवतार, आओ प्यार करें और कई दूसरी फिल्मों में नजर आईं। अब सोमी फ्लोरिडा में रहती हैं और एक एनजीओ चलाती हैं, जिसका नाम है 'नो मोर टियर्स'। यह एनजीओ घरेलू हिंसा और रेप विक्टिम्स की मदद करता है।
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी की बात करें तो वह अपने समय में काफी कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस रही हैं। जब ममता अपने समय में कामयाबी की बुलंदियों पर थीं, उन्हीं दिनों वह अचानक से रुपहले पर्दे से गायब हो गईं। 16 साल के बाद ममता कुलकर्णी अचानक उनका फिर से सामने आया और इस बार उनके तार जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग व्यापारी के साथ। पता चला कि ममता योगिनी बन गई थीं और उन्होंने आध्यात्म पर किताब भी लिखी थी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों