Teachers Day: टीचर्स डे के मौके पर अपने शिक्षक को भेजें ये सन्देश

Teachers Day 2020 Special: इस टीचर्स डे के मौके पर अपने शिक्षक को स्‍पेशल फील कराने के लिए ये प्‍यार भरे मैसेजेस आप भी जरूर भेजें। 

 
teachers day special quotes messages whatsapp status facebook tips

हर साल 5 सितम्बर को Teacher Day मनाया जाता है। लगभग सभी के जीवन में शिक्षक काफी मायने रखता है क्योंकि शिक्षक एक गुरु के साथ माता-पिता भी होता है। इस दिन लगभग सभी अपने शिक्षक को ज़रूर याद करते हैं। इस दिन शिक्षक को कुछ स्पेशल फील कराने के लिए सभी कुछ ना कुछ क्रिएटिव करते हैं। कोई अपने टीचर को गिफ्ट देता है तो कोई फ़ोन कर कुछ बाते कर लेता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने टीचर को सन्देश भेजकर शिक्षक दिवसपर उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं। इस स्‍पेशल डे पर उन्‍हें खास फील कराने के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ मैसेज के बारे में जिन्हें आप भेजकर उन्हें टीचर्स डे की बधाई दे सकते हैं।

Teacher's Day Quotes and Messages

1.सपनों के लिए धन्यवाद

teachers day special quotes messages whatsapp status facebook inside

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,

हैप्पी टीचर्स डे।

इसे भी पढ़ें:ऐसी जगहें जहां अपनी टिचर के साथ जाने से दोगुना हो जाता है ट्रिप का मजा

2.अनुशासन का पाढ़ पढ़ाया

आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया,

आपकी वजह से ही अपने लक्ष्य को पूरा कराना सिखा,

मुझे अनुशासन और प्रेम सिखाने के लिए शुक्रिया आपका,

हैप्पी टीचर्स डे।

3.गुरु है अनमोल

teachers day special quotes messages whatsapp status facebook inside

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं,

मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल,

शिक्षक दिवस की बधाई।(टैरो कार्ड)

4.जीवन में आगे बढ़नासिखाया

जीवन क्या है समझाते हैं,

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक–गुरु कहलाते हैं,

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

(ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें सितम्बर में पैदा हुए लोगों की विशेषताएं)

5.गुरु है ईश्वर का ही रूप

teachers day special quotes messages status inside

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर,

गुरुर्शाक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम:,

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं गुरु जी।

(सपने में भगवान गणेश को देखने का क्या है मतलब)

6.सही मार्ग पर चलना सिखाया

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,

आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,

गलत राह पर भटके जब हम,

तो अपने ही हमें राह दिखाई है,

हैप्पी टीचर्स डे।

इसे भी पढ़ें:Teachers Day के मौके पर क्या आप दे सकती हैं भारतीय शिक्षा प्रणाली से जुड़े इन सवालों के जवाब

7.एक ऋण जो सदैव रहेगा

teachers day quotes inside

क्या दूं गुरु-दक्षिणा,

मन ही मन मैं सोचूं,

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,

अगर जीवन भी अपना दे दूं,

शिक्षक दिवस की बधाई।

8.दिल से धन्यवाद

बचपन में ही मेरे जीवन को सही दिशा में विकसित करने के लिए आपका थैंक्यू सर,

हैप्पी टीचर्स डे

तो देर किस बात की आप भी टीचर्स डे के मौके पर इन मैसेजेस के साथ अपने शिक्षक को स्‍पेशल फील कराएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit:(@)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP