बॉलीवुड में 'टार्जन गर्ल' के नाम से फेमस थीं खूबसूरत हीरोइन किमी काटकर लेकिन अब अभिनेत्री इंडस्ट्री से गायब हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अभिनेत्री से जुड़ा कुछ खास किस्सा बताने वाले हैं। उस जमाने में अभिनेत्री ने अपनी बोल्डनेस से चार चांद लगा दिया था।
20 साल की उम्र से शुरु की थी एक्टिंग
'टार्जन' फिल्म से अभिनेत्री को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही अभिनेत्री को 'टार्जन गर्ल' के नाम से जाना जाता हैं। किमी काटकर ने महज 20 साल की उम्र से एक्टिंग की शुरुआत की थीं। अभिनेत्री को पहली फिल्म 'पत्थर दिल' में साइड रोल में देखा गया था।
फिल्म'टार्जन' से मिली थीपॉपुलैरिटी
इसके बाद अभिनेत्रीKimi Katkar ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें उतनी खास पहचान हासिल नहीं हुई। इसके बाद अभिनेत्री को 'टार्जन' फिल्म ऑफर किया गया था। इस फिल्म में अभिनेत्री ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे। वहीं इस फिल्म के बाद से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी।
इसे जरूर पढ़ें-अब ऐसी दिखती हैं 'जुम्मा' गर्ल किमी काटकर, फिल्मों में आने के लिए बदला था नाम
'टार्जन गर्ल' अब कहा है
इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी अभिनेत्री ने शादी रचाकर इंडस्ट्री से अलविदा करने का फैसला कर लिया। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यह पता ही नहीं है कि अभिनेत्री अचानक से कहां गायब हो गई हैं। खबरों की मानें तो किमी इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव से काफी ज्यादा दुखी थीं। ऐसे में अभिनेत्री ने इंडस्ट्री को अलविदा करने का फैसला किया।
इसे जरूर पढ़ें-आखिर क्यों रवीना टंडन ने इस बच्चे को सेट से निकाल दिया था बाहर, जानें किस्सा
ऐसे में अभिनेत्री ने फोटोग्राफर शांतनु से शादी की और अब वह इंडस्ट्री से दूर अपने जीवन में काफी ज्यादा खुश हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों