herzindagi
suraiya love story

धर्मेंद्र थे सुरैया की खूबसूरती के दीवाने लेकिन वो थी किसी और पर फिदा

सुरैया की खूबसूरती के चर्चें भला कहां नहीं थे, कोई उनकी आंखों की तारीफ करता था तो कोई उनकी हंसी की तारीफ करता था। 
Editorial
Updated:- 2019-02-13, 12:24 IST

सुरैया की खूबसूरती के चर्चें भला कहां नहीं थे, कोई उनकी आंखों की तारीफ करता था तो कोई उनकी हंसी की तारीफ करता था। ऐसा कहते हैं कि फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र सुरैया के इतने जबरदस्त दीवाने थे कि उन्होंने उनकी फिल्म 'दर्द' को 40 बार देखा था। धर्मेंद्र ही नहीं जवाहरलाल नेहरू को भी सुरैया सुंदर लगती थी। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस बात का खुलासा एक समारोह में किया था।

साल 1963 में आई फिल्म 'रुसतम सोहराब' के बाद सुरैया ने फिल्मी दुनिया से खुद को अलग कर लिया था। लगभग तीन दशक तक अपनी जादुई आवाज और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली सुरैया ने 31 जनवरी 2004 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुरैया की खूबसूरती के कई स्टार्स दीवाने थे लेकिन उनका दिल किसी और पर फिदा था। तो चलिए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से। 

suraiya love story

नेहरू ने की सुरैया की तारीफ 

नेहरू ने भी सुरैया की तारीफ की थी। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस बात का खुलासा एक समारोह में किया था। जब सुरैया की वहां उनसे मुलाकात हुई तो नेहरु ने सुरैया से कहा था तुमने गालिब की रुह को जिंदा कर दिया। 15 जून 1929 को जन्मीं सुरैया ने 31 जनवरी 2004 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुरैया को उनकी प्रतिभा के लिए उपमहाद्वीप की मलिका-ए-तरन्नुम से नवाजा गया था। 

इसे जरूर पढ़ें: कपूर खानदान की बहू गीता बाली ने कम उम्र में कहा था दुनिया को अलविदा

suraiya love story

सुरैया थी देवानंद की दीवानी 

सुरैया की खूबसूरती के दीवाने बहुत थे लेकिन उनका दिल किसी और पर फिदा था। ऐसा कहा जाता है कि देवानंद की सुरैया से पहली मुलाकात फिल्म 'विद्या' के सेट पर हुई थी। देवानंद ने अपना परिचय देते हुए कहा था, ''सब लोग मुझे देव कहते हैं। आप मुझे किस नाम से पुकारना पसंद करेंगी? सुरैया ने कहा- 'देव'।

इसे जरूर पढ़ें: देवदास फिल्म करने से पहले एक बच्ची की मां बन चुकी थीं ये हीरोइन

suraiya love story

देवानंद ने अपनी आत्मकथा ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में लिखते हैं, 'विद्या' के सेट पर गाना चला और कैमरा रोल हुआ। इतने में सुरैया ने मुझको पीछे से गले लगाया। मैंने उनकी सांसों की गर्माहट महसूस की। मैंने उनके हाथों को चूमा और फिर उनकी तरफ एक फ्लाइंग किस उछाला। सुरैया ने उनके हाथ के पीछे का हिस्सा चूम कर उसका जवाब दिया। निर्देशक ने चिल्ला कर कहा, ''ग्रेट शॉट''।“ 

 

इसके बाद शुरू हुआ देवानंद और सुरैया के बीच प्यार का सिलसिला। दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जब सुरैया और देवानंद की इश्क के चर्चे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में होने लगे तो सुरैया की नानी को इसी भनक लग गई। उन्होने देवानंद के घर आने पर पाबंदी लगा दी। सुरैया की नानी को सुरैया का एक दूसरे धर्म के लड़के के साथ रिश्ता पसंद नहीं था उन्होंने सुरैया पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया। ऐसा कहा जाता है कि सुरैया को देव से इस कदर प्यार था कि उन्होंने जिंदगी भर किसी और से शादी नहीं की। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।