ज्योतिष के अनुसार आकाशीय पिंड और ब्रह्मांडीय ऊर्जाएं हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करती हैं। हिन्दू धर्म में कई पेड़ -पौधों को घर में लगाने की सलाह दी जाती है, वहीँ ऐसे भी कुछ पौधे हैं जिन्हें घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है और इनका अचानक से घर में उगना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।
ऐसे ही पौधों में से एक है नीम का पौधा। नीम को कई औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है और ज्योतिष में भी इसे एक पूजनीय पौधे की तरह देखा जाता है। मान्यता है कि नीम के पौधे में कई देवी-देवताओं का वास होता है और जिस घर में भी ये पौधा लगाया जाता है उस घर की खुशहाली सदैव बनी रहती हो और परिवार के लोगों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
ऐसे ही माना जाता है कि यदि आपके घर में नीम का पौधा अचानक से निकल आए तो ये आपके जीवन में कई संकेत दे सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके बारे में विस्तार से।
नीम के पेड़ का ज्योतिष महत्व
ज्योतिष की मानें तो घर के लिए नीम के पौधे को विशेष माना जाता है और यदि आप इसे घर की सही दिशा में लगाती हैं तो ये समृद्धि का कारक बनता है। ज्योतिष में हर एक पौधे का जिसकी भी हम पूजा करते हैं उसका देवी-देवताओं से विशेष संबंध माना जाता है।
नीम का पौधा उनमें से एक है और इसकी पूजा से कई देवी-देवताओं की पूजा के बराबर पुण्य मिलता है। इस पौधे को शनि दोषों से मुक्ति का प्रमुख कारक माना जाता है और ये राहु केतु जैसे छाया ग्रहों को नियंत्रित करने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें: आपके हिसाब से चलेंगे ग्रह जब घर में लगाएंगे ये पेड़
नीम के पौधे का अचानक उगना शनि के प्रसन्न होने का प्रतीक
ज्योतिष में मान्यता है कि यदि आपके घर में अचानक से नीम का पौधा उग जाता है तो समझें कि यह शनि देव की कृपा का संकेत है। ऐसा माना जाता है कि शनि देव आपसे प्रसन्न हैं और अगर आपके ऊपर पहले से शनि की साढ़े साती या ढइया चली आ रही है तो आपको जल्द ही उससे मुक्ति मिल सकती है।
राशिचक्र के स्वामी शनि को अक्सर चुनौतियों से जोड़ा जाता है और आपके घर में अचानक से इस पौधे का निकलना शनि की प्रसन्नता का संकेत है। नीम के पेड़ की आपके घर में अचानक वृद्धि आपके चुनौतीपूर्ण समय से बाहर निकलने में मदद कर सकती है।
जीवन में मिल सकती है सफलता
अगर आपके घर में अचानक से नीम का पौधा निकलता है तो समझें कि यह आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलावों का संकेत है। यह पवित्र पौधा आपको जीवन में सफलता दिलाने में मदद करता है।
अगर आप किसी काम को लंबे समय से पूरा करने के इंतजार में हैं तो आपको जल्द ही सफल होने में मदद मिलेगी और ये आपकी सफलता का संकेत है। यह पौधा आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने का संकेत हो सकता है। ग्रहों के चक्रों के बीच नीम के पेड़ का उगना आपके जीवन में विकास का संकेत होता है।
इसे जरूर पढ़ें: इन राशि के लोगों को घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए नीम का पौधा, फायदे की जगह हो सकते हैं नुकसान
ग्रह दोषों से मुक्ति
यदि आपके घर में अचानक से नीम का पौधा उग आए तो समझें कि ये कई दोषों से आपको मुक्ति दिला सकता है। ऐसे में आपको ये संकेत मिलते हैं कि आपकी कुंडली में यदि कोई भी ग्रह दोष है तो आप उससे जल्द ही बाहर निकल सकते हैं या उनका असर कम हो सकता है जिससे बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है।
यह शनि दोषों से मुक्ति दिलाने के साथ गुरु को मजबूत बनाने का संकेत भी देता है जिससे आपको आर्थिक लाभ हो सकते हैं और आपके जीवन में सभी सकारात्मक पहलू सामने आ सकते हैं।
असंतुलन को दूर करता है नीम का पौधा
आपके घर में नीम के पौधे का निकलना जीवन में असंतुलन को दूर करने में मदद करता है। ज्योतिष में असंतुलन को प्रतिकूल परिस्थितियों से जोड़ा जाता है। ऐसे में यदि नीम का पौधा अचानक घर में निकल आता है तो यह आपके घर में संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है।
नीम का पौधा आपके लिए कई तरह से लाभकारी है और अगर आपके घर में यह पौधा उग आए तो यह जीवन के लिए शुभ संकेत देता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com, Pixabay.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों