धार्मिक ग्रंथों के अनुसार घर में कुछ पेड़-पौधों का होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। ज्योतिष में पेड़-पौधों समेत प्रकृति के सभी तत्वों को बहुत महत्व दिया गया है।
इन्हीं पौधों में से एक है नीम का पेड़। यह न सिर्फ स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा है माना जाता है बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी इस पेड़ को बहुत ही और लाभकारी माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीम के पेड़ का संबंध शनि और केतु ग्रह से है और इस पौधे की उपस्थिति घर को शनि दोषों से मुक्त रखने में मदद करती है। यदि आपके घर में नीम का पौधा लगा है तो इसकी नियमित पूजा से कई दोषों से मुक्ति भी मिलती है।
जहां एक तरफ नीम का पौधा शनि देव की कृपा दृष्टि बनाए रखने में मदद करता है, वहीं ज्योतिष में कुछ ऐसी राशियां भी हैं जिन्हें नीम का पेड़ न लगाने की सलाह दी जाती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके बारे में विस्तार से।
घर में नीम का पेड़ लगाने के फायदे
ज्योतिष की मानें तो नीम के पेड़ को दैवीय शक्तियों से युक्त माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि नीम का पेड़ यदि आपके घर में लगा हुआ है तो घर की किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलती है।
इस पेड को घर की सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है। वास्तु की मानें तो नीम का पेड़ घर के दक्षिण या पश्चिम कोने में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे आपके परिवार के लोगों के साथ सामंजस्य बना रहता है और स्वास्थ्य अच्छा बना रहता हैं।
इसके साथ यदि आपके घर में नीम का पेड़ लगा हुआ है तो पितरों की कृपा दृष्टि बनी रहती है और घर को दोषों से मुक्ति मिलती है। हालांकि ज्योतिष में कुछ विशेष राशियों को नीम का पेड़ न लगाने की भी सलाह दी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: राशि अनुसार इन वृक्षों और पौधों को अर्पित करें जल, होगी धन की बारिश
किन लोगों को नहीं लगाना चाहिए नीम का पेड़
नीम के पेड़ को घर के पूर्वी या उत्तरी हिस्से में लगाने की सलाह दी जाती है और पूर्व दिशा में लगा हुआ यह पौधा समृद्धि को आकर्षित करता है, लेकिन ऐसे लोगों को नीम का पेड़ न लगाने की सलाह दी जाती है।
ऐसे लोगों को नीम का पेड़ नहीं लगाना चाहिए जिनके घर में मांस मदिरा का सेवन होता है और जिनके घर के बाहर कोई खुली जगह नहीं है। इस तरह के घरों में लगा हुआ नीम का पौधा फायदे की जगह कष्टों का कारक बन सकता है।
किन राशियों के लिए शुभ नहीं है नीम का पेड़
यदि आपकी राशि वृषभ है या धनु है तो आपको घर के भीतर नीम का पेड़ न लगाने की सलाह दी जाती है। इन राशियों के लोगों को घर के भीतर नीम का पेड़ लहाने से नुकसान हो सकते हैं। हालांकि अगर आपकी राशि इनमें से कोई भी है तो आप घर के बाहर इस पौधे को लगा सकते हैं और इसमें नियमित जल देने से आपको लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: नीम के ज्योतिष उपायों से इन दो दोषों से मिल सकता है छुटकारा
किन राशियों के लोगों को घर में जरूर लगाना चाहिए नीम का पेड़
मकर और कुंभ राशि के लोगों को अपने घर में नीम का पेड़ जरूर लगाना चाहिए। इससे आपको कई दोषों से मुक्ति मिल सकती है और आपको शनि दोषों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आप घर में नीम लगाते हैं तो राहु की कृपा बनी रहेगी जिससे आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।
इन राशियों को नीम के पेड़ में नियमित रूप से जल देना चाहिए और इसका पूजन करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो समस्त कष्ट दूर रहते हैं और खुशहाली बनी रहती है। कोशिश करें की इस पेड़ को घर की पूर्व दिशा में ही लगाएं और इसका पूरा लाभ उठाएं।
किस दिन नीम के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए
वैसे तो नीम के पेड़ में नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए, लेकिन यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो ज्योतिष के अनुसार इस पौधे में रविवार के दिन सूर्योदय के समय जल जरूर चढ़ाएं। इससे आपकी कुंडली में कोई भी अशुभ फल दूर रहता है और ग्रहों को शांत करने में मदद मिलती है। इस पेड़ को घर में सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी माना जाता है।
यदि आप घर में नीम का पेड़ लगाने के इन नियमों का पालन करती हैं तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों