घर के बगीचे में अभी लगाएं इस रसीले फल का पौधा, गर्मी में नहीं पड़ेगी फ्रूट मार्केट जाने की जरूरत

How To Grow Watermelon: क्या आपको पता है कि आप गर्मी के मौसम में मिलने वाले तरबूज के फल को घर पर उगा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। चलिए जानते हैं कैसे इस पौधे को कर सकते हैं ग्रो-
image

How To Grow Watermelon At Home: आज के समय अधिकतर लोग अपने घर की छत पर बागवानी करते हैं। यहां तक की पौधे के शौकीन लोग अपने घर की छत पर सीजनल फ्रूट और वेजिटेबल का पौधा लगाते हैं। जैसा की सर्दी का मौसम बीत रहा है और गर्मी का सीजन शुरू हो रहा है। इस सीजन में आम, जामुन और तरबूज मुख्यतः आते हैं। इन पौधों की खेती मार्च महीने में शुरू हो जाती है। गर्मी का मौसम आते ही तरबूज का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। तरबूज न केवल ताजगी और ठंडक का अहसास दिलाता है, बल्कि यह शरीर को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है।

अब सोचिए, अगर आपको गर्मी के दौरान तरबूज के लिए बाजार जाने की जरूरत न पड़े और आप अपने घर के बगीचे में ताजे और स्वादिष्ट तरबूज उगा सके, तो कितना अच्छा होगा। चलिए इस लेख में जानते हैं कि घर के बगीचे में तरबूज का पौधा कैसे लगा सकते हैं।

तरबूज का पौधा लगाने का सही समय

How to grow a watermelon plant in a home

तरबूज गर्मी में अच्छी तरह से उगता है। ऐसे में इस पौधे को गर्मियों की शुरुआत में लगाया जाना एक बेहतर समय है। आमतौर पर, मार्च से मई का महीना तरबूज लगाने के लिए सही समय है, क्योंकि यह समय न केवल तापमान के लिहाज से उपयुक्त है, बल्कि बारिश की संभावना भी कम होती है, जिससे पौधे को पर्याप्त धूप मिलती है।

इसे भी पढ़ें-नींबू के पौधे में फरवरी-मार्च तक डालें ये पीले दाने, गर्मियों में टोकरी भर मिलेंगे ताजे फल

तरबूज लगाने का तरीका

  • तरबूज को सूरज की भरपूर रोशनी वाली जगह पर लगाना चाहिए। इसे दिनभर कम से कम 6-8 घंटे धूप मिलनी चाहिए।
  • तरबूज के पौधे के लिए हल्की और रेतीली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। मिट्टी में अच्छे नमी की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन जलभराव न हो।
  • बीज को 1-2 इंच गहरे छेद में डालें और हल्की मिट्टी से ढक दें। बीजों के बीच पर्याप्त दूरी रखें, ताकि पौधे अच्छी तरह से विकसित हो सकें।
  • शुरू में पौधों को हल्की और नियमित पानी की जरूरत होगी, लेकिन ध्यान रखें कि पानी की अधिकता से जड़ें सड़ने न लगें।
  • जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है, उसे सहारा देने के लिए रस्सी या बांस के सहारे की जरूरत हो सकती है, ताकि फल जमीन पर न पड़े और स्वस्थ रहें।
  • पत्तियों को समय-समय पर चेक करें और किसी भी प्रकार के कीट या बीमारियों से बचाने के लिए हल्के जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें।

तरबूज के पौधे के बेस्ट गोबर की खाद

What is the best fertilizer for watermelons

  • तरबूज के पौधे के लिए गोबर से तैयार खाद बेस्ट है।
  • इसके लिए बगीचे में तरबूज के पौधे लगाने से पहले, मिट्टी को अच्छे से खोदकर उसमें खाद मिला लें।
  • पौधों की बढ़त के दौरान, खासकर जब वे फूलने और फलने लगें, तब धीरे-धीरे खाद डालते रहें।
  • खाद को सीधे पौधों की जड़ों के पास न डालें, बल्कि इसे मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें।

इसे भी पढ़ें-आम के पेड़ पर बौर लगने से पहले करें इस एक चीज का छिड़काव, कीड़े रहेंगे कोसों दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP