Window Or Split Ac Mein Se Kaun Sa Hai Zyada Behtar: गर्मी का मौसम है हालात ऐसे हैं कि एक पल भी एसी के बिना रहा नहीं जाता है। ऐसी गरमी से बचाने के लिए एसी से बेहतर कुछ ओर हो भी नहीं सकता है। हालांकि एसी घर में लाने से पहले बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है तभी आप एक अच्छा, ड्यूरेबल और कम बजट वाला एसी घर ला सकते हैं।
अगर एसी ठीक न हो तो पैसा सिर्फ उसे खरीदने में ही नहीं बल्कि लंबे-चौड़े बिजली के बिल में ही चला जाता है। अगर आप भी एसी खरीदने की सोच रहे हैं या आपके घर में एसी पहले से भी मौजूद है तब भी यह जान लीजिए कि विंडो ओर स्प्लिट में से कौन सा एसी ज्यादा चलन वाला होता है, किसकी लाइफ ज्यादा होती है और घर के लिए कौन सा एसी ज्यादा सेफ है।
स्प्लिट और विंडो एसी में से कौन सा ज्यादा चलता है? (Window Or Split, Which Ac Lives More)
किसी भी विंडो एसी की लाइफ औसतन 8 से 10 साल होती है। इसका मतलब है कि कोई भी विंडो एसी किसी भी कंपनी का 10 साल तक आराम से चल सकता है।
यह भी पढ़ें:जानिए AC से पानी का न निकलना किस तरह की परेशानियों को देता है न्यौता
वहीं, अगर स्प्लिट एसी की बात करें तो इसकी लाइफ 10 से 15 साल तक होती है। यानी कि स्प्लिट 10 से 15 साल तक चलते हैं। विंडो एसी के मुकाबले ज्यादा ड्यूरेबल।
हालांकि विंडो एसी छोटी जगहों के लिए ज्यादा बेहतर माने जाते हैं क्योंकि छोटी जगहें स्पेस कम घेरती हैं और विंडो एसी कम स्पचे वाले प्लेसेस को जल्दी ठंडा करता है।
यह भी पढ़ें:बार-बार लाइट जाने से हो गए हैं परेशान, तो गर्मी से बचने के लिए फॉलो करें ये 3 हैक्स
वहीं, स्प्लिट एक दो भागों में होता है। एक ब्लोअर यूनिट और दूसरा कंप्रेसर यूनिट। इसी वजह से स्प्लिट एसी ज्यादा जगह लेता है जबकि विंडो एसी खिड़की पर आराम से आ जाता है।
अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर विंडो और स्प्लिट में से कौन सा एसी है बेहतर और ज्यादा चलने वाला। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों