शाहरुख खान पर स्मृति ईरानी ने किया यह मजाकिया कमेंट

सेंस ऑफ ह्यूमर के मामले में महिलाएं अक्सर पुरुषों से पिछड़ जाती हैं लेकिन स्मृति ईरानी यहां बाजी मार ले गईं। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर किया मजाकिया कमेंट।

 
SMRITI IRANI big

महिलाएं अक्सर ह्यूमर के मामले में पुरुषों से पीछे रहती हैं और अगर महिला किसी बड़े पद पर हो तो वह और भी ज्यादा सीरियस रहती है। लेकिन इस इमेज के पूरी तरह उलट यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को गुदगुदा रही हैं। एक्ट्रेस से पॉलिटिशयन बनीं स्मृति ईरानी मजेदार से वन-लाइनर से यह दिखाने में कामयाब रही हैं कि वह अपने काम के साथ-साथ जिंदगी का मजा लेने में भी माहिर हैं और जिंदादिली में यकीन रखती हैं। स्मृति ने फनी कैप्शन के साथ एक फोटो पोस्ट की है और इसमें कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं।

SMRITI IRANI Inside

स्मृति के सेंस ऑफ ह्यूमर की हुई तारीफ

स्मृति ईरानी ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें उनके पति जुबिन ईरानी और बॉलीवुड के बादशाह साथ-साथ नजर आ रहे हैं। इसमें स्मृति ने कैप्शन दिया है, 'एंड दे से ऑनली वुमन गॉसिप।' शाहरुख की यह तस्वीर देखकर लगता है कि यह फोटो हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के वक्त का है। दिलचस्प बात यह है कि स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी और शाहरुख खान सालों से दोस्त हैं। शाहरुख खान ने ही इनकी बेटी का नाम शेनेल दिया था। इस फनी कैप्शन पर लोगों का ध्यान विशेष रूप से गया है और बहुत से लोगों ने मंत्री महोदया के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की है। कुछ ने यह भी कहा कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा गॉसिप करते हैं।

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) onJun 30, 2018 at 10:32pm PDT


मजाक के मामले में शाहरुख भी हैं लाजवाब

वैसे मजेदार बात ये भी है कि शाहरुख के लिए यह ह्यूमरस कमेंट किया गया है, जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर अपने आप में लाजवाब है। शाहरुख खान ने ईवेंट्स और लाइव प्रोग्राम्स में कई बार ऐसे कमेंट किए हैं, जिन्हें सुनकर लोग हंसी से लोटपोट हो गए। एक जगह मंदिरा बेदी ने शाहरुख खान ने पूछा, 'क्या आपको लगता है कि प्रीति जिंटा(किंग्स इलेविन पंजाब) और शिल्पा शेट्टी (राजस्थान रॉयल्स) आपसे प्रतिद्वंद्वी टीम ओनर होने पर अपने रिश्ते खराब करेंगी। क्या आपके बीच किसी तरह की कड़वाहट होगी? इस पर शाहरुख ने ये जवाब दिया, 'मंदिरा, मुझे ऐसा होने की उम्मीद नहीं है। मैंने इन दोनों के करियर की शुरुआत कराई है। और जहां तक मुझे याद है आपके करियर की भी।'

एक और जगह उन्होंने अपनी एक्टिंग को लेकर कहा, 'एकमात्र समय, जब मैं एक्ट नहीं कर रहा होता हूं, वह समय तब होता है, जब मैं चार घंटे सो रहा होता हूं। तब मैं अपने अंदर के कलाकार को बहुत मिस करता हूं। जब मैं नहा रहा होता हूं, तब आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं किस तरह की एक्टिंग करता हूं।'

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP