गर्मी के मौसम में ऐसी सबसे ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन अगर एसी पुराना हो गया है, तो यह आपको बहुत परेशान करता है। क्योंकि इससे कुलिंग अच्छी नहीं होती। एसी महंगे होते हैं, इसलिए आप इसे जल्दी नया खरीदने के बारे में नहीं सोचते। पुराना एसी कूलिंग धीमी तो करता ही है, साथ में अधिक बिजली भी लेता है। इसके साथ ही, इसपर लगातार खराबी और मरम्मत का खर्च भी करना पड़ता है। यही कारण है कि गर्म आने पर लोग एसी की कूलिंग को लेकर परेशान रहते हैं। अगर आपके घर में पुराना एसी है और इस वजह से आप परेशान है, तो चिंता न करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पुराने एसी को यूज करने का सही तरीका बताएंगे, जिससे आपका रूम घंटो तक ठंडा रहेगा।
पुराने एसी का कैसे करें सही से इस्तेमाल? (Tricks to Cool Your Home Faster)
- इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप पुराने एसी की सर्विस करवाएं। अगर आपने सर्विस करवा ली है, तो आप कमरे का ध्यान रखें। अक्सर लोग, बार-बार कमरे को खोलते रहते हैं, जिससे कूलिंग बाहर निकल जाती है। इसलिए कोशिश करें कि कमरा एसी चलाने के बाद बंद ही रखें।
- एसी चलाने के दौरान आप दरवाजे और खिड़की को अच्छे से चेक कर लें। क्योंकि धीरे-धीरे छोट-छोटे स्पेस से भी कूलिंग बाहर निकल जाती है। इसलिए आप अगर कोई भी स्पेस खुला है, तो उसे कवर कर लें।
- पुराने एसी से अगर जल्दी ठंडक चाहिए, तो आपको एसी के साथ पंखा भी चला देना चाहिए। इससे कमरे में एसी की हवा चारों तरफ फैल जाती है, जिससे ठंडक जल्दी फील होती है। घर को ठंडा रखने के आसान टिप्स गर्मी में काम आएंगे।
- पुराने एसी से अगर आप लंबे समय तक ठंडक चाहते हैं, तो पहले पंखा बंद करके कुछ समय तक एसी चलाकर छोड़ दें। कोशिश करें कि आप कमरे से बाहर ही रहें। जब आप 1 घंटे बाद कमरे में आएंगे, तो देखेंगे कि कमरा ठंडा हो गया है। इस तरह ठंडक देर तक भी रहती है।
- अगर एसी बहुत ज्यादा पुराना है, तो आपको इसे किसी बड़े कमरे में नहीं लगाना चाहिए। आप इसे किसी ऐसी कमरे में लगाएं, जहां सामान कम हो और कमरा छोटा हो। क्योंकि, छोटे कमरे में एसी जल्दी ठंडक करता है। रूम ठंडा करने का यह आसान तरीका है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों