herzindagi
simple tips to boost your old ac cooling power

पुराना एसी मिनटों में कर देगा रूम को ठंडा, अगर रोज इन टिप्स को करेंगे फॉलो

पुराने एसी में कूलिंग कॉइल्स में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे ठंडी हवा रूक जाती है। इसलिए इसकी सर्विस पर खास ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-04-02, 14:07 IST

गर्मी के मौसम में ऐसी सबसे ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन अगर एसी पुराना हो गया है, तो यह आपको बहुत परेशान करता है। क्योंकि इससे कुलिंग अच्छी नहीं होती। एसी महंगे होते हैं, इसलिए आप इसे जल्दी नया खरीदने के बारे में नहीं सोचते। पुराना एसी कूलिंग धीमी तो करता ही है, साथ में अधिक बिजली भी लेता है। इसके साथ ही, इसपर लगातार खराबी और मरम्मत का खर्च भी करना पड़ता है। यही कारण है कि गर्म आने पर लोग एसी की कूलिंग को लेकर परेशान रहते हैं। अगर आपके घर में पुराना एसी है और इस वजह से आप परेशान है, तो चिंता न करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पुराने एसी को यूज करने का सही तरीका बताएंगे, जिससे आपका रूम घंटो तक ठंडा रहेगा।

पुराने एसी का कैसे करें सही से इस्तेमाल? (Tricks to Cool Your Home Faster)

simple tips to boost your old ac cooling powersd

  • इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप पुराने एसी की सर्विस करवाएं। अगर आपने सर्विस करवा ली है, तो आप कमरे का ध्यान रखें। अक्सर लोग, बार-बार कमरे को खोलते रहते हैं, जिससे कूलिंग बाहर निकल जाती है। इसलिए कोशिश करें कि कमरा एसी चलाने के बाद बंद ही रखें।
  • एसी चलाने के दौरान आप दरवाजे और खिड़की को अच्छे से चेक कर लें। क्योंकि धीरे-धीरे छोट-छोटे स्पेस से भी कूलिंग बाहर निकल जाती है। इसलिए आप अगर कोई भी स्पेस खुला है, तो उसे कवर कर लें।
  • पुराने एसी से अगर जल्दी ठंडक चाहिए, तो आपको एसी के साथ पंखा भी चला देना चाहिए। इससे कमरे में एसी की हवा चारों तरफ फैल जाती है, जिससे ठंडक जल्दी फील होती है। घर को ठंडा रखने के आसान टिप्स गर्मी में काम आएंगे।

इसे भी पढ़ें- AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? 

simple tips to boost your old ac cooling power1

  • पुराने एसी से अगर आप लंबे समय तक ठंडक चाहते हैं, तो पहले पंखा बंद करके कुछ समय तक एसी चलाकर छोड़ दें। कोशिश करें कि आप कमरे से बाहर ही रहें। जब आप 1 घंटे बाद कमरे में आएंगे, तो देखेंगे कि कमरा ठंडा हो गया है। इस तरह ठंडक देर तक भी रहती है।
  • अगर एसी बहुत ज्यादा पुराना है, तो आपको इसे किसी बड़े कमरे में नहीं लगाना चाहिए। आप इसे किसी ऐसी कमरे में लगाएं, जहां सामान कम हो और कमरा छोटा हो। क्योंकि, छोटे कमरे में एसी जल्दी ठंडक करता है। रूम ठंडा करने का यह आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें- AC Buying Guide: अलग-अलग स्टार रेटिंग वाले AC खरीदते समय रखें इन खास बातों का ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पुराने एसी की सर्विस करवाने से क्या होता है?
पुराने एसी के फिल्टर, कंडेंसर कॉइल और ब्लोअर में धूल जमा हो जाती है, जिसकी वजह से एसी कूलिंग सही से नहीं करता है। इसलिए इसका सर्विस करवाना जरूरी है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।