शहरों में रहना मतलब आपको अपने स्पेस से समझौता करना पड़ता है। सुंदर हरे-भरे बगीचे के लिए जगह ही नहीं बचती है, क्योंकि आपका ज्यादातर स्पेस से आपके सामान को समेटने में चला जाता है। बालकनी होती है मगर बहुत छोटी, जिसे आप सजाना भी चाहें तो मनमर्जी के मुताबिक सजा नहीं पाते हैं।
मगर हम आपके लिए आज कुछ ऐसे सिंपल आइडियाज लेकर आए हैं, जिससे आप अपने छोटी और संकरी बालकनी को भी बहुत खूबसूरत तरीके से सजा सकते हैं और अपना एक छोटा और प्यारा सा गार्डन बना सकते हैं। इन सिंपल आइडियाज की मदद से आप भी ऐसे बनाएं बालकनी गार्डन।
बनाएं वर्टिकल गार्डन
आप रैक पर पौधे लगाकर अपना समय और पैसा बचा सकते हैं और सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपका कम स्पेस भी काम आएगा। अधिकांश प्लांट स्टोर में फ्रेम और पैनल होते हैं जो वर्टिकल गार्डन को सपोर्ट करते हैं। लेकिन अगर आप अपने बजट में ऐसा कुछ ढूंढ रहे हैं तो अपने घर में रखी पुरानी प्लास्टिक की बोतलों और टिन के डिब्बे को पॉट्स और प्लांटर्स में बदल सकते हैं। प्लांट स्टैंड के रूप में आपकी पुरानी सीढ़ी बहुत काम आएगी, इसे आप थोड़ा सा मॉडिफाई और पेंट करके इस्तेमाल करें या खाली दीवार पर सिंपल शेल्फ जोड़ सकती हैं।
हैंगिंग प्लांट्स की मदद लें
सस्पेंडेड प्लांट पॉट्स एक बेहतरीन स्पेस सेविंग विकल्प हैं, और आपकी बालकनी में हिंट ऑफ ड्रामा भी जोड़ते हैं। यह स्टाइल इंग्लिश आईवी और गोल्डन पोथोस जैसे पौधों के लिए अच्छा है, क्योंकि इनकी फैली हुई पत्तियां स्पेस को फुलर दिखाती हैं। हैंगिंग प्लांट्स लगाते हुए अपनी सीलिंग का भी ध्यान रखें और पौधों से अपनी बालकनी को भरने की बजाय स्पेस को थोड़ा खुला रखें। साथ ही हैंगिंग प्लांट्स के लिए आपकी बास्केट अच्छी होनी चाहिए और उसके बीच एक सिंपल और स्टाइलिश चेयर रखी जा सकती है, जिसमें बैठकर आप धूप सेकने के साथ-साथ अपनी किताब पढ़ सकते हैं।
ग्रीन कैनोपी से सजाएं गार्डन
अगर आपके रूम के पास ही आपकी छोटी सी बालकनी है तो आप उसे भी बेहद सुंदर बना सकते हैं। आपको बस बाहर लकड़ी का स्विंगिंग सोफा रखना है और उसके बैकग्राउंड में सॉफ्ट पिंक बोगनविलिया की लताएं सेट की जा सकती हैं। आपकी खाली पड़ी रेलिंग में हैंगिंग प्लांटर्स सेट करें। ध्यान रखें कि अपने गार्डन को बहुत ज्यादा पौधों से न भरें और बोगनविलिया के प्लांट्स को 3-4 हफ्तों में पानी दें और उसकी ब्रांच को समय-समय पर काटते रहें। इससे आपकी बालकनी बेहद सुंदर लगेगी और आप यहां अपनी रोमांटिक नाइट्स भी प्लान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :इस विंटर सीजन अपनी बालकानी को इन स्मार्ट आइडियाज से करें डेकोर
छोटा जेन गार्डन बनाएं
पहले तो बता दें कि जेन गार्डन को जापानी गार्डन भी कहते हैं, जिसमें फाउंटेन, रॉक और सैंड्स से गार्डन सजाते हैं। खुले स्पेस में आप कई सारी चीजें इसमें जोड़ सकते हैं, लेकिन अगर कम स्पेस है तो भी जेन गार्डन बनाया जा सकता है। आप छोटे फाउंटेन और लिविंग प्लांट्स को वॉल में सजा सकते हैं। फाउंटेन के आसपास छोटे-छोटे पत्थर लगाए जा सकते हैं और लाइटिंग से उसे खूबसूरत बनाया जा सकता है। इस जेन रिट्रीट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आप इसमें एयर प्यूरीफायर प्लांट्स जैसे एरेका पाम, चाइनीज एवरग्रीन, आर्किड्स आदि लगा सकते हैं।
कॉफी टेबल पर सजाएं प्लांट्स
यदि आपके बालकनी के बगीचे में एक छोटी सी कॉफी टेबल के लिए जगह है, तो आप उसमें भी प्लांट्स या फ्लावर पॉट्स को सजा सकते हैं। आप उसे एयर प्लांट्स, क्लस्टर हर्ब्स, या पीस लिली से सजा सकते हैं। कैक्टि, एलो और हावर्थिया जैसे सकुलेंट्स टेरारियम भी आपकी कॉफी टेबल पर अच्छे दिखेंगे। वहीं, आप यहां चेयर सेट करने की बजाय छोटे गद्दे लगा सकती हैं और रेलिंग के पास ज्यादा बड़े प्लांट्स लगाने की बजाय छोटे पौधे, जैसे स्नेक प्लांट, बेबी टोज, जेड प्लांट लगाना बेहतर रहेगा।
इसे भी पढ़ें :बालकनी में क्रिएट करें सिटिंग अरेंजमेंट और बिताएं कुछ आरामदायक पल
प्लांट स्क्रीन से सजाएं गार्डन
क्या आप स्नीकी पड़ोसी से परेशान हैं? इसका इलाज है बढ़िया और सुंदर प्लांट स्क्रीन जो आपके गार्डन को हरा-भरा दिखाएगी और आपके लिए प्राइवेसी भी सेट करेगी। आप बड़ी फर्न या बैम्बू स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इन्हें बस बाकी पौधों से थोड़ी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। दूसरी ओर, हनीसकल और डचमैन पाइप जैसे फूलों की लताएं सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन समाधान हैं, लेकिन इसके लिए आपको हैवी हैंड की जरूरत होती है। हां यह तय है कि इससे आपकी प्राइवेट बालकनी गार्डन में कई सुंदर रंग ऐड हो जाते हैं।
हमें उम्मीद है कि हमने आपकी छोटी बालकनी को भी स्पाइस अप करने के कई आइडियाज दिए हैं और ये आपके काम भी आएंगे। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और डेकोर के ऐसे टिप्स पाने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit : ipinimg, plantedwell, squarespace & livspace
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों