herzindagi
silver jwellery shopping ideas

चांदी की ज्वैलरी खरीदते समय इन छोटे-छोटे टिप्स को जरूर करें फॉलो

ज्वैलरी पहनना तो हम सभी को अच्छा लगता है और अक्सर हम चांदी की ज्वैलरी खरीदते हैं। हालांकि, चांदी की ज्वैलरी खरीदते समय कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ख्याल जरूर रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-04-06, 13:45 IST

ज्वैलरी के प्रति हम सभी का एक खासा लगाव होता है। अक्सर हम समय-समय पर ज्वैलरी की शॉपिंग जरूर करती हैं। यूं तो आज के समय में आपको ऑक्सीडाइज्ड से लेकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी के कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। लेकिन अधिकतर महिलाओं चांदी या सोने की ज्वैलरी का ही शौक होता है। चूंकि सोने की ज्वैलरी बहुत महंगी होती है, इसलिए अधिकतर मौकों पर हम चांदी की ज्वैलरी खरीदना पसंद करती हैं।

चांदी की ज्वैलरी देखने में भी बेहद खूबसूरत लगती है और यह बजट फ्रेंडली भी होती है। इतना ही नहीं, इसमें आपको वैरायटी भी काफी अधिक मिलती है। आप चांदी की चेन से लेकर पायल तक, कुछ भी पहन सकती हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन, आप किसी भी तरह चांदी की ज्वैलरी की शॉपिंग कर सकती हैं।

हालांकि, जब आप इसे खरीद रही हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान जरूर रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको चांदी की ज्वैलरी खरीदते समय जरूर फॉलो करना चाहिए-

हॉलमार्क को करें चेक

What to look for when buying a silver chain

अमूमन जब हम सोने की ज्वैलरी खरीदते हैं तो हॉलमार्क को जरूर चेक करते हैं। ठीक इसी तरह, आपको चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्क को जरूर चेक करना चाहिए। असली चांदी के गहनों पर अक्सर हॉलमार्क या मोहर लगी होती है जो उसमें चांदी की मात्रा के बारे में बताती है।

स्टर्लिंग सिल्वर के लिए सबसे आम हॉलमार्क 925 या एसएस मतलब स्टर्लिंग सिल्वर हैं। इससे पता चलता है कि यह टुकड़ा 92.5 प्रतिशत शुद्ध चांदी से बना है। (Jewellery खरीदने जा रही हैं तो इन 8 टिप्स को करें फॉलो)

चेक करें क्वालिटी 

जब भी आप चांदी की ज्वैलरी खरीदें तो एक बार उसकी क्वालिटी की बारीकी से जांच करें। अगर ज्वैलरी की कारीगरी अच्छी नहीं होगी तो आपको खुरदुरे किनारे, असमान सोल्डरिंग, या ढीले पत्थर आदि नजर आ सकते हैं। आप हमेशा हाई क्वालिटी वाली चांदी की ज्वैलरी ही खरीदें। वास्तव में, यह अधिक ड्यूरेबल होती हैं और इसलिए आपका लंबे समय तक साथ देती हैं।

इसे भी पढ़ें- स्किन को साफ रखने और ठंडक पहुंचाने में भी सिल्‍वर ज्‍वैलरी काफी फायदेमंद है। 

डिज़ाइन को करें चेक

when buying a silver chain

चांदी की ज्वैलरी में आपके पास अंतहीन डिजाइन ऑप्शन हैं। इसलिए, आपको चांदी की ज्वैलरी को थोड़ा सोच-समझकर चुनना चाहिए। आप अपने लुक, पर्सनल स्टाइल व प्रेफरेंस को ध्यान में रखते हुए क्लासिक, कंटेपरेरी या बोहेमियन डिज़ाइन को चुन सकती हैं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की ज्वैलरी पहनना चाहती हैं। 

Read More: दुल्हन की ये खूबसूरत jewellery जिसके बिना अधूरा रहता है उसका श्रृंगार

एलर्जी को ना करें नजरअंदाज

यह एक बेहद जरूरी टिप है, जिसे आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई बार चांदी की ज्वैलरी में कुछ अन्य मेटल्स को मिक्स किया जाता है, जिससे कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है। यदि आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप हाइपोएलर्जेनिक चांदी की ज्वैलरी या फिर हाई प्योरिटी सिल्वर ज्वैलरी को ही चुनें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।