herzindagi
signs that your houseplant is not getting enough sunlight

ये संकेत बताते हैं कि आपके प्लांट को नहीं मिल रही पर्याप्त सनलाइट

अगर आपके प्लांट को आवश्यकता अनुसार सूरज की रोशनी नहीं मिलती है तो ऐसे में आपको कुछ संकेत नजर आते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-03-12, 12:28 IST

प्लांट्स की पर्याप्त देख-रेख के लिए उसे खाद व पानी के अलावा धूप की भी उतनी ही आवश्यकता होती है। यूं तो अलग-अलग प्लांट्स की धूप संबंधी जरूरतें अलग हो सकती हैं, लेकिन कुछ हद तक हर पौधे को धूप चाहिए। जहां कुछ पौधों को डायरेक्ट सनलाइट में रखा जाता है, वहीं दूसरी ओर कुछ प्लांट्स को अगर डायरेक्ट सनलाइट में रखते हैं तो वह जल सकते हैं और उन्हें नुकसान हो सकता है।

ऐसे में हर प्लांट्स की जरूरतों को समझते हुए उन्हें धूप मिलनी चाहिए। जहां जरूरत से ज्यादा धूप प्लांट्स को हानि पहुंचा सकती है, वहीं अगर उन्हें कम धूप मिलती है तो यह भी प्लांट्स के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है। हालांकि, प्लांट्स को जब कम धूप मिलती है तो वह खुद इसके बारे में बताते हैं। जी हां, प्लांट्स में धूप की कमी होने पर उनकी ग्रोथ पर विपरीत असर पड़ता है और इस तरह उनमें कुछ बदलाव आते हैं। आप प्लांट्स में होने वाले इन बदलावों को देखकर व समझकर अपने पौधे की केयर कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह बताते हैं कि आपके प्लांट्स को पर्याप्त सनलाइट नहीं मिल रही है-

लेगी ग्रोथ

यह सनलाइट की कमी का सबसे पहला संकेत है। दरअसल, जब प्लांट्स को पर्याप्त सनलाइट नहीं मिलती है तो उनमें लेगी ग्रोथ देखी जाती है। बता दें कि लेगी ग्रोथ शब्द का उपयोग पौधों के तनों के लिए किया जाता है, जो लंबे और पतले हो गए हैं। दरअसल, सूरज की रोशनी की कमी के चलते तना पत्तियों के बीच लंबी जगह के साथ बढ़ने लगता है। इस लॉन्ग स्पेस को इंटर्नोड के रूप में जाना जाता है। इंटर्नोड जितना बड़ा होगा, उतनी ही अधिक संभावना है कि पौधे को वह प्रकाश नहीं मिल रहा है जिसकी उसे आवश्यकता है।

पत्तियों की असामान्य वृद्धि

Houseplant

पत्तियों की असामान्य वृद्धि भी सूरज की रोशनी की कमी के संकेत देती हैं। तनों पर सामान्य से अधिक दूर बढ़ने वाली पत्तियों के अलावा, बहुत छोटी पत्तियां भी यह संकेत कर सकती हैं कि आपके पौधे को अधिक धूप की आवश्यकता है। अब सवाल यह उठता है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपके पत्ते असामान्य रूप से छोटे हैं। इसके लिए एक आसान तरीका है कि आप नए पत्तों की मौजूदा पत्तियों से तुलना करें। यदि वे अन्य पत्तियों की तुलना में बहुत छोटे होते हैं और फिर बढ़ते नहीं है तो आप यह मान सकते हैं कि पौधे को अधिक प्रकाश की आवश्यकता है।(ये अद्भुत फायदा पाने के लिए सर्दियों में रोजाना सिर्फ 15 मिनट धूप लें)

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ

पत्तियों का गिरना

पौधे की वृद्धि के अलावा पत्तियों का असामान्य रूप से गिरना भी प्रकाश की कमी की ओर इशारा करता है। दरअसल, जब आपके पौधों को पर्याप्त मात्रा में रोशनी नहीं मिलती है, तो वह गिरना शुरू हो जाते हैं। विशेष रूप से, पुराने पत्तों के साथ होता है। ऐसा पोषक तत्वों की कमी के कारण होता है जो पौधे सूरज की रोशनी से प्राप्त करते हैं। जब पौधे पत्तियों का समर्थन नहीं कर सकते, तो वे पूरी तरह से गिरना शुरू हो जाएंगे।(इन नेचुरल होममेड insecticide की मदद से करें अपने घर के पौधों की देखभाल)

इसे जरूर पढ़ें:अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

पत्तियों का असामान्य रंग

Houseplant tips

यदि आपके पौधों में चमकीले हरे रंग के बजाय हल्के पीले या हरे पत्ते हैं , तो यह एक निश्चित संकेत है कि उन्हें पर्याप्त धूप नहीं मिल रही है। जब पौधों को पर्याप्त प्रकाश नहीं मिलता है, तो वे क्लोरोफिल का उत्पादन नहीं कर सकते हैं। क्लोरोफिल के कारण ही पत्तों का कलर हरा होता है और इसकी कमी होने पर वे हल्के रंग के हो जाते हैं। हालांकि, कुछ प्लांट्स की पत्तियोंका कलर नेचुरली अलग ही होता है। ऐसे में अगर आप यह सुनिश्चित नहीं हैं कि पत्ते किस रंग के होने चाहिए, तो इसके लिए आप ऑनलाइन थोड़ी रिसर्च कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।