अगर दिख रहे हैं ऐसे संकेत, तो तुरंत सर्विस करवाएं अपना गीजर वर्ना लग सकता है शॉक

घर का गीजर अगर खराब हो जाए, तो उसे सुधरवाना बहुत जरूरी होता है। पर यह कैसे पता चलेगा कि गीजर खराब हो रहा है या फिर यह अब करंट मार सकता है? 

How to know your geyser needs repair

कई बार घर में रहने वाले लोग यह नोटिस नहीं करते हैं कि उनके घर का कौन सा सामान खराब हो रहा है। इलेक्ट्रिकल अप्लायंस एकदम से कम और धीरे-धीरे गलत इस्तेमाल के कारण ज्यादा खराब होते हैं। यही कारण है कि उनके उपयोग को ध्यान से देखना पड़ता है। अगर हम इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस की बात करें, तो सबसे ज्यादा रिस्की गीजर हो सकता है। बाथरूम में लगा होने के कारण यह पानी के आस-पास ही रहता है और इलेक्ट्रिसिटी के कारण इसमें से झटका लगने की गुंजाइश ज्यादा रहती है।

ऐसे में कई बार गीजर में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा भी बन जाता है। यही कारण है कि आपको उसकी कंडीशन ठीक से देखनी होगी। अगर आपसे पूछा जाए कि गीजर खराब हो रहा है इसका पता आप कैसे लगाएंगे, तो आपका जवाब क्या होगा? आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताते हैं।

1. गीजर के पानी के तापमान में होने लगेगा उतार-चढ़ाव

सबसे पहला संकेत यही होगा कि आपके गीजर से निकलने वाला पानी कभी बहुत गर्म निकलेगा और कभी यह गुनगुना दिखेगा। कई मामलों में यह गुनगुना ही रहता है और बहुत गर्म होना बंद हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गीजर की हीटिंग कॉइल के ऊपर मिनरल डिपॉजिट जम जाते हैं और इसके कारण रिपेयर की जरूरत पड़ती है।

bathroom geyser repair

इसे जरूर पढ़ें- गीजर खरीदते समय ध्‍यान रखें ये जरूरी बातें

2. गीजर के पानी का प्रेशर हो जाएगा कम

मिनरल डिपॉजिट ज्यादा जम जाएं तो वाटर आउटलेट पाइप भी दिक्कत करता है। इसके कारण गीजर का पानी ठीक से नहीं निकलता है और हीटिंग कम्पोनेंट्स में ब्लॉकेज हो जाता है। ऐसे समय में आपको किसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर गीजर के पाइप को रिप्लेस करवाने की जरूरत पड़ सकती है।

3. गीजर से पानी लीक होने लगेगा

यह संकेत तो शायद आप सबसे पहले नोटिस कर लें, लेकिन कई बार लीकेज इतना छोटा होता है कि समस्या का पता चलते-चलते बहुत समय लग जाता है। आमतौर पर शुरुआत गीजर के आउटलेट या इनलेट पाइप से थोड़ा सा पानी लीक होने से होती है। बूंद-बूंद कर वहां से पानी टपकना शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे यह लीकेज बढ़ता चला जाता है। देखिए इलेक्ट्रिसिटी और पानी वैसे भी एक साथ काफी डेंजरस होते हैं और ऐसे में बिना देरी किए इलेक्ट्रीशियन को बुलाना चाहिए। (वाटर हीटर रॉड को कैसे साफ करें)

geyser and bathroom

4. गीजर के पानी से आने लगी है खराब स्मेल

कई बार हम नोटिस नहीं करते, लेकिन गीजर के पानी से थोड़ी सी स्मेल आनी शुरू हो जाती है या फिर पानी थोड़ा सा मटमैला सा दिखने लगता है। यह धीरे-धीरे होता है इसलिए इसके बारे में हमें समझ नहीं आता। ऐसे मामले में गीजर के अंदर पानी के टैंक में या तो गंदगी होती है या फिर उसके अंदर किसी तरह का बैक्टीरिया बन रहा होता है। दोनों ही मामलों में यह इस्तेमाल करने लायक नहीं होता है। ऐसे समय में गीजर को तुरंत ठीक करवाना जरूरी हो जाता है।

कई बार गीजर के अंदर के हिस्से में जंग लग जाने के कारण भी मटमैला सा पानी आने लगता है इसे ठीक करने की जरूरत होती है।

इसे जरूर पढ़ें- गीजर को चुटकी में करना है क्लीन तो फॉलो करें ये टिप्स एंड हैक्स

5. गीजर से आने लगी है अलग तरह की आवाज

पानी में बदलाव तो साफ नजर आ जाता है, लेकिन कई बार हम उसकी आवाज पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। वाटर हीटर कई बार बहुत अजीब सी आवाज करने लगता है, लेकिन अगर यह तेज ना हो, तो आसानी से इस पर ध्यान नहीं जाता है। अगर आपको ऐसी कोई आवाज सुनाई दे रही है, तो ध्यान रखें और गीजर को सर्विस करवाएं।

अगर आपने पिछले एक साल से गीजर की सर्विसिंग नहीं करवाई है, तो भी उसे दोबारा चेक करवा लें और उसके अंदर क्या खराबी हो रही है वह दिखवा लें। गीजर की सर्विसिंग भी एसी की सर्विसिंग की तरह ही जरूरी होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP