Vastu Tips: ये संकेत बताते हैं आपका औरा है कमजोर

कई बार आपको बिना वजह गुस्सा आता है, किसी बात का कारण जाने बिना आप रोने लगती हैं या फिर आपको नया काम करने में समस्याएं आती हैं। ये सब कमजोर औरा के संकेत हो सकते हैं। 

weak aura signs at home

'औरा' यानी कि आभा हमारे चारों ओर एक ऐसा ऊर्जा कवच होता है जो हमें कई परेशानियों से बचने में मदद करता है। एक शक्तिशाली औरा आपको मानसिक शांति प्रदान करता है और कई बीमारियों से बचाता है। कई बार हमारा औरा कमजोर होने लगता है, जिसका असर हमारे शरीर और मन-मस्तिष्क पर भी पड़ता है। नेगेटिव और आपके रिश्तों में भी दरार डाल सकता है और आपकी प्रगति पर भी प्रश्न चिह्न लगा सकता है।

वास्तु में ऐसा माना जाता है कि जब हमारा औरा कमजोर हो जाता है तब हम नकारात्मक ऊर्जा के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं जो हमें मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक, करियर के लिहाज से, रिश्ते के लिहाज से हर तरह से नुकसान पहुंचाता है। कमजोर औरा जीवन में कुछ विशेष संकेत दिखाता है आइए वास्तु एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया से जानें उन संकेतों के बारे में।

भावनात्मक रूप से खुद को कमजोर महसूस करना

aura signs at home

अगर आपका औरा कमजोर है तो आप खुद को हमेशा परेशानी में महसूस करेंगी। कई बार आपको बिना वजह ही रोने का मन करेगा। इससे आप भावनात्मक रूप से बहुत अस्थिर महसूस करती हैं और किसी दूसरे की परेशानी में बहुत ज्यादा परेशान होने लगती हैं। अगर आपको ऐसे कोई संकेत दिखें तो ये सेहत के साथ-साथ आपके आस-पास के माहौल की वजह से भी हो सकते हैं।

ज्यादा गुस्सा आना

बिना वजह किसी छोटी सी बात पर भी अगर आपको गुस्सा आने लगता है तो ये कमजोर औरा होने की मुख्य वजह हो सकता है। इसके दुष्प्रभाव से आप किसी पर भी गुस्सा करने लगती हैं और दूसरों को परेशान करने के साथ खुद भी परेशान होने लगती हैं।

आप खुद की छोटी-छोटी चीजों के लिए भी सही निर्णय लेने में असमर्थ हो जाती हैं जैसे कि आपको क्या खाना चाहिए, क्या पहनना चाहिए या फिर किस्से बात करना ठीक है, ये सभी बातें आपको ज्यादा सोचने पर मजबूर करती हैं।

शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होना

कमजोर औरा की वजह से आप बहुत कम ऊर्जा महसूस करती हैं, खासकर उस समय जब आप कई लोगों से मिलने के बाद वापस आती हैं या सार्वजनिक स्थान में किसी से बातचीत करती हैं उस समय आपकी ऊर्जा बहुत कम नजर आती है।

ऐसे में आप अकेले बाहर जाने या ऐसा कुछ से भी डरती जिसके बारे में आप पहले हमेशा आश्वस्त रहती थीं। असल में आत्मविश्वास की कमी होना औरा कमजोर होने का एक बड़ा लक्षण हो सकता है।

बार-बार बीमार पड़ना

weak aura signs for home

अगर आपको बार-बार बीमारियों का सामना करना पड़ता है और आप उनका सही कारण भी नहीं जान पाती हैं तो ये आपके कमजोर औरा की वजह से हो सकता है। ऐसे में आपके शरीर में दवाइयों का भी ठीक से असर नहीं होता है। ऐसे में न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी आप खुद को कमजोर महसूस कर सकती हैं। ऊर्जा की कमी के कारण आप खुद को आलसी महसूस कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में पॉजिटिव औरा बनाए रखने के लिए आजमाएं वास्तु के उपाय

किसी काम की नहीं करती हैं शुरुआत

कमजोर औरा की वजह से आप किसी नई चीज की शुरुआत करने से घबराती हैं और अगर काम शुरू कर भी देती हैं तो उसे पूरा करने से पहले ही छोड़ देती हैं। ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा समय तक सोने का मन कर सकता है और किसी भी काम को उत्साह से नहीं करती हैं, चाहे वो आपकी रुचि का ही काम क्यों न हो।

किसी नकारात्मक ऊर्जा का आस-पास होने का एहसास होना

signs if your aura is weak

कई बार आपके आस-पास कोई नहीं होता है तब भी आपको किसी की आहट सुनाई देती है या आपको लगता है कि कोई पारलौकिक शक्ति आपसे बात करना चाहती है। दरअसल यह कमजोर आभा की वजह से ही हो सकता है।

अगर आपको भी इनमें से कोई संकेत दिखें तो समझें कि आपका औरा कमजोर हो रहा है। ऐसे में आप किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह लें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP