टेरेस गार्डन से फायदे ही नहीं, होते हैं कुछ नुकसान भी

आज के समय में अधिकतर लोग टेरेस गार्डनिंग करना काफी पसंद करते हैं। यकीनन यह काफी अच्छा लगता है। हालांकि, टेरेस गार्डनिंग के कुछ नुकसान भी होते हैं। जानिए इसके बारे में।

 
terrace gardening side effects

होम डेकोर में इन दिनों प्लांटिंग का चलन काफी बढ़ता जा रहा है। यह आपके घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। हालांकि, ऐसे भी कई लोग होते हैं, जो सिर्फ एक या दो प्लांट्स ही अपने घर में नहीं लगाना चाहते हैं या फिर उनके घर में इतना स्पेस ही नहीं होता है कि वे प्लांटिंग कर सकें। ऐसे में अक्सर लोग टेरेस गार्डनिंग का रास्ता चुनते हैं। टेरेस गार्डन पर अक्सर लोग कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं।

यकीनन टेरेस गार्डनिंग करना अच्छा विचार है। इससे आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं। लेकिन टेरेस गार्डनिंग करना इतना आसान भी नहीं है। टेरेस गार्डनिंग करते हुए आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है या फिर इससे आपको कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में ही बता रहे हैं-

वाटर लीकेज की समस्या

अक्सर यह देखने में आता है कि जब लोग टेरेस गार्डन बनाते हैं तो उन्हें कुछ वक्त बाद ही अपने घर में वाटर लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। खासतौर से, टेरेस गार्डन का सही तरह से इंस्टॉलेशन ना किया जाए या फिर उसकी मेंटेनेंस को अनदेखा किया जाए, तो इससे पूरी बिल्डिंग में वाटर लीकेज शुरू हो जाती है। इससे आपकी पूरी बिल्डिंग को ही काफी नुकसान होता है।

वजन की समस्या

टेरेस गार्डन के दौरान हम मिट्टी से लेकर पौधों तक का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण टेरेस पर वजन बढ़ जाता है। कभी-कभी बिल्डिंग यह लोड नहीं ले पाती है और फिर इससे स्ट्रक्चर को डैमेज हो सकता है। इसलिए, जब भी आप टेरेस गार्डन बनवाएं तो यह सुनिश्चित करें कि बिल्डिंग स्ट्रक्चर डैमेज रोकने के लिए अतिरिक्त वजन को आसानी से सह सके।

What are the disadvantages of a terrace garden

मेंटेनेंस की जरूरत

यूं तो हर पौधे को केयर की जरूरत होती है, लेकिन जब आप टेरेस गार्डन बनवाते हैं तो आपको अतिरिक्त केयर करनी चाहिए। अक्सर लोग इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसके चलते प्लांट्स कम समय में ही सूख जाते हैं या फिर उनकी वह ग्रोथ नहीं हो पाती है। इसलिए, अगर आप टेरेस गार्डन बनवा रहे हैं तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि गार्डन की मेंटेनेंस के लिए आपको कुछ वक्त निकालना होगा।

यह भी पढ़ें:Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

बहुत अधिक लागत

टेरेस गार्डन बनवाना तो हम सभी चाहते हैं, लेकिन वास्तव में यह आपकी जेब पर बहुत अधिक भारी पड़ सकता है। टैरेस गार्डन बनाने में कंटेनर, मिट्टी, पौधों और सिंचाई आदि की शुरुआती लागत बहुत अधिक आ सकती है। इतना ही नहीं, बाद में टेरेस गार्डन के रख-रखाव में भी आपको काफी अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।(प्लांट्स की ग्रोथ के लिए ऐसे करें मिट्टी तैयार)

What are the disadvantages of a terrace garden hindi

कीटो का संक्रमण

टेरेस गार्डन के साथ एक समस्या यह होती है कि वह कीटों के प्रति संवेदनशील होते हैं। यह आपके प्लांट्स को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। अक्सर लोग टेरेस गार्डन का सही तरह से ख्याल नहीं रख पाते हैं, जिससे पेस्ट से जुड़ी समस्या बढ़ने लगती है। इतना ही नहीं, टेरेस गार्डन में चूहों और पक्षियों को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP