herzindagi
home loan tips

त्यौहारों में घर खरीदना हुआ सस्ता, जानें कैसे

इस त्यौहार आप भी खरीदना चाहते है घर, तो इन बैक का उठाएं लाभ।
Editorial
Updated:- 2022-10-17, 18:27 IST

घर लेने का सपना सभी का होता है। ऐसे में क्या आप भी इस फेस्टिवल सीजन घर लेने वाले है तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें। इन टिप्स को अपनाकर आप भी आसान तरीके से घर खरीद सकते है। ऐसे में चलिए जानते है इस त्यौहार कौन सा बैक आपको होम लोन काफी सस्ते में दे रहे है।

बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी ने फेस्टिव ऑफर के तहत अपने होम लोन की दरों में कटौती की घोषणा की है। अब अन्य उधारदाताओं की ओर से भी होम लोन की दरों को कम किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी से होम लोन लेते है तो आपको काफी कम इंटरेस्ट देना होगा।

जानें लोन पर कितना मिलेगा डिस्काउंट

HOME LOAN

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में 50 आधार अंक (100 आधार अंक यानी 1 फीसदी) की वृद्धि की थी। इसके बाद दोनों उधारदाताओं यानी एसबीआई और एचडीएफसी के होम लोन 8.65 फीसदी तक चढ़ गए थे। हालांकि, दोनों बैंकों ने कहा है कि वे त्योहार सीजन के दौरान 31 जनवरी 2023 तक लोन लेने वालों को मौजूदा दरों पर 25 फीसदी की छूट देंगे। ऐसे में इस त्यौहार आप आसानी से कम इंटरेस्ट पर आसानी से होम लोन का लुत्फ उठा सकते है।

इसे जरूर पढ़ें:Tips Before Buying House: घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना झेलना पड़ेगा घाटा

नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस

बता दे कि ब्याज दर छूट बैलेंस ट्रांसफर के मामलों और बैंकों और वित्तीय कंपनियों के लिए मौजूदा होम लोन के अधिग्रहण पर भी लागू होगी। एक और राहत भरी खबर यह है कि 31 जनवरी 2023 तक के होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को भी माफ कर दिया है। ऐसा में इस त्यौहार होम लोन लेना और भी आसान हो गया है।

इसे जरूर पढ़ें:क्या आप जानते हैं किस तरह से होम लोन लेने पर मिलते हैं ये फायदे?

एचडीएफसी का फेस्टिव ऑफर क्या है?

आपको बता दे कि नवीनतम फेस्टिव ऑफर के अनुसार, 750 और उससे ज्यादा के क्रेडिट स्कोर के लिए सिर्फ एक ही दर, यानी 8.4 फीसदी है, चाहे लोन की राशि जितनी भी हो। एचडीएफसी का फेस्टिव ऑफर 30 नवंबर तक वैध है।


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।