herzindagi
kangana ranaut john abraham actors main

'शूटआउट एट वडाला' में शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम के हाथों चोटिल हो गई थीं कंगना, जानिए कैसे

'शूटआउट एट वडाला' की शूटिंग करते हुए जॉन अब्राहम और कंगना रनौत के बीच एक इंटेंस सीन में जॉन अब्राहम के हाथों कंगना को चोट लग गई थी। इस पर जॉन का क्या रिएक्शन था, जानिए।
Editorial
Updated:- 2019-03-12, 17:37 IST

कंगना रनौत और जॉन अब्राहम दोनों बॉलीवुड के अव्वल दर्जे के कलाकारों में गिने जाते हैं। जहां कंगना रनौत 'गैंगस्टर', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं तो वहीं जॉन अब्राहम भी फोर्स, फोर्स 2, परमाणु, दोस्ताना, जिस्म और बटला हाउस जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं। इन दिनों कंगना और जॉन का एक किंसिंग सीन वायरल हो रहा है, जो इनकी फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के समय का है, जिसमें इनके इंटेंस लव वाले कई सीन हैं। इस फिल्म में 'ये जुनून' गाने में दोनों के बीच दिखाया गया रोमांस खूबसूरत और सेंसुअल है, वहीं दूसरी इंटेंस सीन थोड़ा हिंसक है। इसी सीन को फिल्माने के दौरान कंगना को चोट लग गई थी। फिल्म में जॉन ने एक बड़े गैंगस्टर मान्या सुर्वे का किरदार निभाया था। वहीं कंगना रनौत फिल्म में उनकी विधवा हो चुकी गर्लफ्रेंड बनी थीं। 

सीन फिल्माने के दौरान क्या हुआ था?

इस फिल्म का पहला सीन कहानी के उस हिस्से में फिल्माया गया था, जहां कंगना और जॉन के किरदार कई सालों बाद आपस में मिलते हैं। वहीं दूसरा सीन उस समय का है, जब मान्या एक गैंगस्टर के तौर पर बहुत ताकतवर हो चुका है। दूसरे सीन में जॉन को कंगना के साथ जबरदस्ती करते हुए दिखाना था। इस सीन को रियल बनाने के लिए जॉन ने कंगना का हाथ इतनी कसकर पकड़ लिया था कि उनकी कांच की चूड़ी टूट गई थी, इससे कंगना और जॉन दोनों को चोट लग गई थी। इस सीन में किसिंग को सेक्सुअल हैरसमेंट की तरह फिल्माया जाना था।

इसे जरूर पढ़ें: देश की पॉलिटिक्स पर जमकर बोल रही हैं कंगना रनौत, स्टेंड नहीं लेने की थी रणबीर कपूर की खिंचाई

romantic scene kangana ranaut

इस सीन को करने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी पर जॉन ने कंगना का हाथ बहुत जोर से पकड़ लिया और कंगना की कलाई की चूड़ियां टूट गईं। हालांकि जॉन को जैसे ही इस बात का अहसास हुआ, जॉन ने इस बात के लिए माफी मांग ली। अच्छे कलाकारों के लिए अपने सीन में डूब जाना बहुत स्वाभाविक होता है, जैसा कि जॉन के साथ हुआ, लेकिन कंगना से माफी मांगना दिखाता है कि वह महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं। हालांकि शूटआउट एट वडाला पूरी तरह से गैंगस्टर की फिल्म बनाई जाने की योजना थी, लेकिन जॉन और कंगना के बीच के इंटेंस सीन फिल्म का सबसे अहम हिस्सा बन गए। फिल्म में इन सीन को प्रभावी तरीके से फिल्माने के लिए संजय गुप्ता की तारीफ भी की गई।  

 

जॉन अब्राहम ने कंगना को किया सपोर्ट

हाल ही में कंगना रनौत ने रणबीर कपूर के एक कमेंट को कोट करते हुए कहा था कि देश की राजनीति पर कमेंट करने से बॉलीवुड स्टार्स को दूर नहीं भागना चाहिए। उन्हें जिम्मेदार बनना चाहिए। इस दौरान कंगना ने पाकिस्तान से भारत सुरक्षित वापस लौटे अभिनंदन के वापस आने पर भी खुशी जताई थी। कंगना ने इस दौरान मीडिया को भी अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभाने की सलाह दी थी। पॉलिटिक्स पर कंगना ने इन विचारों पर जब हाल ही में जॉन अब्राहम से बात की गई तो उन्होंने एक तरह से कंगना की बात को सपोर्ट ही किया। जॉन ने कहा कि देश की राजनीति के बारे में सजग रहना जरूरी है। लेकिन जिसे राजनीति के बारे में कुछ पता ही नहीं है, उसे उसी विषय पर बात करनी चाहिए, जिसके बारे में वह जानता है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।