ओल्ड एज होम में केले बांटने पर शिल्पा का उड़ाया मजाक, एक्‍ट्रेस ने दिया करारा जवाब

अपने बेटे वियान के बर्थडे पर ओल्ड एज होम में कटे केले बांटने पर ट्रोल हुईं शिल्पा चुप नहीं रहीं दिया उन्‍होंने करारा जवाब, आइए जानें।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-28, 12:44 IST
shilpa shetty banana card ()

हाल ही में एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी ने अपने बेट वियान का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शिल्‍पा ने ना सिर्फ एक पार्टी रखी बल्कि उससे पहले अपने बेट वियान और मम्‍मी के साथ एक ओल्‍ड एज होम में जाकर सीनियर सिजीजन्‍स कुछ फल भी बांटे। शिल्पा ने इसका एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डाला।

हालांकि शिल्पा ने यह काम एक अच्छे मन से किया, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को यह रास नहीं आया। एक सोशल मीडिया यूजर ने शिल्पा के इस एक्ट को पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा शि‍ल्पा को ट्रोल करते हुए लिखा कि एक्ट्रेस ने सस्ते फल बांटने के बाद इसका दिखावा सोशल मीडिया पर किया। शि‍ल्पा ने भी इस ट्रोल का जवाब देना मुनासिब समझते हुए रिप्लाई किया है।

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onMay 21, 2018 at 6:13am PDT

शि‍ल्पा ने बेहद ही विन्रम होकर इस ट्रोल के जवाब में लिखा, 'बेहद दुख की बात है कि आप ऐसी सोच रखते हैं। बता दूं कि हमने वहां बाद में सभी को खाना भी खिलाया। यह वीडियो मैंने इंस्‍टाग्राम पर सिर्फ इसलिए डाला ताकि लोगों में इसके लिए जागरुकता आए और ज्यादा से ज्यादा लोग इस जगह के बारे में जानें और यहां रह रहे बुजुर्गों की मदद करें और जैसा कि मैंने कहा कि यह ट्रडिशन हमारे लिए है। हमारे पैरंट्स सालों से हमें यहां ले जाते रहे हैं और मैंने अपने बच्चे के साथ भी वही किया। शो आफ के लिए वीडियो पोस्‍ट करने का मेरा कोई मकसद नहीं था।' शिल्पा के इस कॉमेंट के बाद उनकी खूब तारीफें हो रही हैं। कई लोगों ने उनके इसे कदम की और जवाब की तारीफ की।

shilpa shetty banana card ()

बता दें कि ओल्ड एज होम जाने के बाद शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, था, 'लिटिल सिस्टर्स ऑफ द पुअर ( little sisters of the poor) ओल्ड एज होम में डिनर का जो ट्रडिशन है उसे ही फॉलो किया है। वहां बहुत ही कम लोग जाते हैं और जब कोई उस ओल्ड एज होम में जाता है, तो वहां रह रहे लोगों के चेहरे पर जो खुशी आती है, वह अनमोल है..और मेरे बेटे के लिए उनके आशीर्वाद के साथ बर्थडे शुरू करने से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।'

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP