Shikhar Dhawan Divorce: शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम का एक बड़ा नाम है। बीते दिन दिल्ली की पटियाला हाउस फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukerji) के तलाक को मंजूरी दे दी है। इस दौरान क्रिकेटर ने अपनी वाइफ पर कुछ आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं शिखर धवन और उनकी वाइफ के बारे में विस्तार से।
पटियाला हाउस कोर्ट का कहना है कि शिखर धवन की वाइफ ने क्रिकेटर को अपने बेटे से सालों तक अलग रहने के लिए मजबूर किया और मानसिक पीड़ा पहुंचाई। कोर्ट का कहना है कि आरोपों से खुद का बचाव करने में आयशा मुखर्जी विफल रहीं।
शिखर धवन को लंबे समय तक अपने बेटे से दूर रहना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया में बेटे के साथ शिखर धवन समय बिता सकते हैं और वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं।
Shikhar Dhawan with his son Zoraver at the family wedding. pic.twitter.com/wg3FG6Zsgb
— Cricktube.eth (@TacoCricktube) November 25, 2017
इसे भी पढ़ेंः क्या अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोबारा बनने वाले हैं पेरेंट्स? जानने के लिए पढ़ें
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अक्टूबर 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। दोनों के तलाक से जुड़ी खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में थीं। बता दें कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की पहली बार बातचीज फेसबुक पर हुई थी। इसी के बात दोनों की दोस्ती गहरी होती गई।
इसे भी पढ़ेंः Indian women cricketer: पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में कितना कमा लेती हैं महिला क्रिकेटर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।