माधुरी दीक्षित के कारण बिना फीस काम करने के लिए तैयार हो गए थे शेखर सुमन, जानें कारण

एक जमाने में माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के सभी दीवाने हुआ करते थे, चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्सा।

shekhar suman shared interesting stories about madhuri

बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड सितारों में से एक मशहूर अभिनेता शेखर सुमन का भी नाम आता था। बता दे कि एक जमाने के मशहूर अभिनेता हुआ करते थे शेखर सुमन। वह शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एंकर और निर्माता-निर्देशक भी हैं। वह अपने जोक्स के जरिए लोगों की पोल खोलने में माहिर है।

एक जमाने में शेखर सुमन ने माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देखकर हैरान हो गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने माधुरी दीक्षित के कारण एक फिल्म को बिना पैसा लिए ही साइन कर दिया था। यह किस्सा उस जमाने का है जब माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थीं। चलिए जानते हैं इस किस्सा को विस्तार सें।

शेखर सुमन ने शेयर किया था मजेदार किस्सा

Madhuri Dixit Lesser Known Facts

इस किस्सा का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। बता दे कि एक बार शेखर सुमन को निर्देशक सुदर्शन रतन का फोन आया। उन्होंने शेखर से कहा एक फिल्म बनाने का सोच रहा था। क्या तुम इस फिल्म में काम करोगे लेकिन इस फिल्म में काम करने के लिए मैं आपको पैसे नहीं दूगा। शेखर सुमन पूछते है हीरोइन कौन है? इस बात को सुनने के बाद सुदर्शन रतन कहते हैं कि हिरोइन नई ही है। उसने राजश्री के साथ एक फिल्म 'अबोध' की है।

इसे जरुर पढ़ें: 50 की उम्र में दिखना चाहती हैं 30 की तो माधुरी दीक्षित के इन लुक्स को करें रीक्रिएट

माधुरी दीक्षित को देखने के बाद किया था फिल्म साइन

इस बात को सुनने के बाद शेखर कहते हैं कि हिरोइन भी जमी- जमाई नहीं है और आप पैसे भी नहीं दे रहे। मैं नहीं कर सकता हूं, इसके बाद सुदर्शन रतन ने उन्हें मनाया जिसके बाद वह फिल्म करने के लिए तैयार हो गए लेकिन उनकी शर्त थी कि वह पहले हीरोइन से मिलेंगे। फिल्म को साइन करने से पहले अभिनेता ने माधुरी दीक्षित को देखा। उन्हें देखने के बाद शेखर ने बिना फ्रीस के इस फिल्म को साइन करने के लिए हां कह दिया।

इसे जरुर पढ़ें:डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्‍ट में रोजाना लेती हैं ये 1 चीज

फिल्म मानव हत्या के बाद माधुरी दीक्षित को मिली थीं फिल्म हिफाजत

फिल्म मानव हत्या दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थीं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और शेखर सुमन की जोड़ी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। बता दे कि इस फिल्म के बाद ही माधुरी दीक्षित को फिल्म हिफाजत में साइन किया गया था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP