50 की उम्र में दिखना चाहती हैं 30 की तो माधुरी दीक्षित के इन लुक्स को करें रीक्रिएट

अपनी उम्र और स्टाइल टेस्ट के हिसाब से ऑउटफिट चुनना बेहद जरूरी होता है ताकि परफेक्ट नजर आए।

madhuri dikshit look for  plus woman

आप और हम सभी स्टाइलिश और अप-टू-डेट दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन न जाने कितने ही तरह के बदलाव अपने लुक में करते रहते हैं। बात अगर 50 वर्गीय लेडीज की करें तो कभी-कभी परफेक्ट ऑउटफिट चुनने में वे काफी कंफ्यूज भी नजर आने लगती हैं। वहीं बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 50 की उम्र में भी 30 की नजर आती हैं। इसका कारण उनका फैशन सेंस है।

अगर आप भी माधुरी दीक्षित की तरह दिखना चाहती हैं 50 की उम्र में 30 साल की तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं माधुरी के कुछ ऐसे लुक्स जिन्हें आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट।

सिल्क साड़ी में माधुरी दीक्षित

MADHURI DIKSHIT IN SILK SAREE

सिल्क साड़ी देखने में ही बेहद क्लासी लुक देती है। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप कुंदन वर्क झुमकी को कैरी करें।

HZ Tip : लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए आप बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही इसे सजाने के लिए आप ताजे गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप हाथों में कुंदन के कंगन भी पहन सकती हैं। (साड़ी के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :परफेक्ट लुक के लिए इस दिवाली नेट साड़ी को चुनें, देखें डिजाइंस

लहंगे में माधुरी दीक्षित

MADHURI DIKSHIT IN LEHENGA

वैसे तो ये लहंगा काफी सोबर डिजाइन का है, लेकिन देखने में ये काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। अगर आपका कद लंबा है तो इस तरह का लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा। हालांकि ये लहंगा एक महंगे डिजाइनर द्वारा बनाया गया है, लेकिन अगर आप चाहे तो इसे खुद भी कस्टमाइज करवा सकती हैं।

HZ Tip : अगर आप इसे कस्टमाइज करवा रही हैं तो आप चौड़े बॉर्डर के लिए गोटा-पट्टी लैस का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी ज्वेलरी को कैरी करें और कलर के लिए ग्रीन को चुनें। बता दें कि इस तरह के सोबर कलर के साथ ग्रीन कलर काफी खूबसूरत नजर आता है। (लेटेस्ट जरकन ऑउटफिट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :लाइट कलर आउटफिट के साथ ऐसे करें मेकअप, मिलेगा मनचाहा लुक

सीक्विन साड़ी में माधुरी

MADHURI IN SEQUIN SAREE

सीक्विन साड़ी इस साल काफी चलन में नजर आ रही है। बता दें कि इस तरह की साड़ी आप कॉकटेल से लेकर किसी भी शादी के फंक्शन तक के लिए कैरी कर सकती हैं। जवां दिखने के लिए आप मेकअप को ब्राउन या पिंक न्यूड शेड में रखें और बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स को चुनें। ऐसी साड़ी आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप हैवी जरकन वर्क इयररिंग्स को कैरी करें। साथ ही गले को खाली रखें। आप चाहे तो जरकन ब्रेसलेट कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये माधुरी दीक्षित के लुक्स जो आपकी उम्र को 50 से कर देंगे 30 की पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

iMAGE COURSTESY - INSTAGRAM

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP