herzindagi
latest new music video

हैप्‍पी बर्थडे: कितना बदल गई हैं शहनाज गिल, जानें उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

7 साल के करियर में शहनाज गिल में आए बड़े बदलावों को जानने के लिए पढ़े ये आर्टिकल। 
Editorial
Updated:- 2022-01-27, 10:05 IST

वर्ष 2019 से एक नाम सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। यह नाम किसी और को नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन-13 की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल का है, जिन्हें 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2019 से पहले शहनाज को केवल पंजाब में ही उनके चाहने वाले जाना करते थे, मगर बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने के साथ ही शहनाज की किस्मत का ताला जैसे खुल गया। वैसे केवल शहनाज ही नहीं बल्कि शहनाज की वजह से इस सीजन को बिग बॉस की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले सीजन के रूप में पहचान मिली।

शहनाज का हंसमुख व्यवहार बिग बॉस हाउस में एक अलग ही माहौल बना कर रखता था। वहीं एक्टर सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ शहनाज की बॉन्डिंग ने तो सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा रखा था। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी शहनाज को लोगों का खूब प्‍यार मिला। ऐसा कहा जा सकता है कि शहनाज के करियर की गाड़ी ने रफ्तार बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद पकड़ी थी।

हालांकि, शहनाज की करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में ही पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'शिव दी किताब' से हो गई थी। पंजाब का शायद ही कोई बड़ा सिंगर बचा होगा, जिसके म्‍यूजिक वीडियो में शहनाज गिल ने काम न किया हो। फिलहाल आपको बता दें कि शहनाज गिल की 27 जनवरी को बर्थडे है। इस अवसर में हम आपको बताएंगे कि कैसे मात्र 7 वर्षों में शहनाज गिल में जबरदस्त बदलाव आया है।

इसे जरूर पढ़ें: म्यूजिशियन यशराज मुखाते ने शहनाज गिल के साथ बनाया मजेदार मैशअप, देखें उनके अब तक के वीडियोज

transformation  journey

इस तरह शहनाज बन गई सेलिब्रिटी

बिग बॉस रियलिटी शो में एंट्री लेने से पहले ही शहनाज गिल ने कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया था। इतना ही नहीं, शहनाज गिल की खुद की आवाज में भी कई म्यूजिक वीडियो हैं। पंजाब में शहनाज को पहले ही 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहा जाता था, लेकिन बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद शहनाज गिल को केवल पंजाब का ही प्‍यार नहीं मिला बल्कि पूरे भारत की जनता उन्हें पसंद करने लगी।

weight  loss  secrets

खासतौर पर जब शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला की जोड़ी को सोशल मीडिया पर पसंद किया जाने लगा, तो शहनाज गिल और भी ज्‍यादा लाइमलाइट में रहने लगीं। बिग बॉस हाउस के बाहर आने के बाद भी देश की जनता शहनाज और सिद्धार्थ शुक्‍ला को साथ देखना चाहती थी, इसलिए दोनों ने साथ में कुछ म्‍यूजिक वीडियो में काम भी किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। शहनाज और सिद्धार्थ का आखिरी म्‍यूजिक वीडियो 'हैबिट' था, जो सिद्धार्थ के निधन के बाद रिलीज किया गया था। ऐसा नहीं है कि शहनाज गिल को सारी पॉपुलैरिटी केवल सिद्धार्थ शुक्‍ला की वजह से मिली हो बल्कि वर्ष 2019 में शहनाज 'टाइम्‍स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी' की लिस्‍ट में 13वें स्थान पर थीं और वर्ष 2020 में 11वें स्थान पर थीं। वहीं वर्ष 2021 में ईटी इंस्पायरिंग वुमन अवॉर्ड में शहनाज को 'प्रॉमिसिंग फ्रेश फेस' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस तरह से देखा जाए तो शहनाज केवल 7 साल के करियर में एक आम सेलिब्रिटी से एक पॉपुलर सेलिब्रिटी बन गईं।

weight  loss  secrets  of  shehnaaz  gill

शहनाज गिल की वेट लॉस जर्नी

शहनाज गिल जब बिग बॉस हाउस में थीं, तो उनके वजन की काफी आलोचना की गई थी। मगर जब शहनाज बिग बॉस के बाहर आई तो उन्होंने अपने वजन को कम करने पर सबसे अधिक फोकस किया और कोविड-19 की वजह से देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान 12 किलो अपना वजन घटा लिया।

मजे की बात यह है कि शहनाज गिल ने इसके लिए हैवी वर्कआउट करने की जगह अपनी डाइट को कंट्रोल किया। एक लडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने बताया, 'मैंने अपनी भूख से कम खाना शुरू कर दिया। अगर मेरे को 2 रोटी की भूख होती थी तो मैं 1 ही रोटी खाती थी, साथ ही मैंने अपनी डेली डाइट में मूंग दाल को शामिल कर लिया। इस डाइट ने मेरे को वजन कम करने में काफी मदद की।'

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्‍ला के आखिरी वक्‍त की 10 तस्‍वीरें

shehnaaz  gill latest new music video

देसी लुक से विदेशी अवतार तक का सफर

बिग बॉस हाउस के अंदर एक ऐसा समय भी शहनाज ने देखा था, जब वीकेंड के वार वाले एपिसोड के लिए उनके पास पहनने को नए कपड़े नहीं थे। मगर बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद और वेट लॉस करने के बाद शहनाज के पास डिजाइनर्स और फोटोशूट के ऑफरों की झड़ी लग गई। आज शहनाज गिल को फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कई फैंसी फोटोशूट का हिस्सा बने देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, शहनाज गिल को कई बड़ी और फेमस मैगजीन के कवर पर आने का भी मौका मिला है।

म्यूजिक वीडियो से फिल्म तक का सफर

शहनाज ने पंजाब की दर्जनों म्‍यूजिक एल्‍बम में काम किया है। मगर बिग बॉस रियलिटी शो के बाद शहनाज को पंजाब के फेमस सिंगर एवं एक्‍टर दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्‍म 'हौसला रख' फिल्‍म में काम करने का भी मौका मिला।

ऐसा कहा जा सकता है कि शहनाज बिग बॉस सीजन-13 की एक ऐसी कंटेस्टेंट रहीं, जिन्‍हें इस रियलिटी शो के बाद न केवल बहुत काम मिला बल्कि बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी भी मिली।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।