Kundli Mein Shani Ka Shubh Bhav: धार्मिक दृष्टि में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव का स्थान बहुत अहम माना जाता है। शनिदेव के बिना ग्रहों के चक्र संपूर्ण नहीं हो सकते हैं। ज्योतिष गणना कहती है कि हर ग्रह का एक चक्र होता है जो सभी 12 राशियों में गोचर के रूप में नजर आता है। जब ग्रह गोचर करते हैं तब वह प्रत्येक राशि से जुड़ी कुंडली में अलग-अलग भाव में स्थापित होते हैं, जिसमें कुछ भावों में ग्रहों का जाना शुभ माना जाता है और कुछ भावों में अशुभ। ठीक ऐसे ही कुछ भाव ऐसे हैं जिनमें शनि का होना धन लाभ के प्रबल योग बनाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कुंडली में शनि के दशम भाव में होने के लाभ
कुंडली में अगर शनि दसवें भाव में हैं तो इसका अर्थ है कि आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। शनिदेव की कृपा से आपका हर काम सिद्ध और सफल होगा। आपको जीवन में तरक्की मिलेगी। नौकरी हो या व्यापार, आपको लाभ होगा। कारोबार बढ़ेगा और नौकरी में प्रमोशन होगा।
यह भी पढ़ें:कैसे मिला दशानन को 'रावण' नाम?
कुंडली में शनि के तीसरे भाव में होने के लाभ
अगर कुंडली के तीसरे भाव में शनि विद्यमान हैं तो व्यक्ति की सेहत अच्छी रहती है। स्वास्थ्य से जुड़ी अगर कोई समस्या आ रही है तो वह भी दूर हो जाती है और लंबी चली कोई पुरानी बीमरी भी नष्ट हो जाती है। अगर किसी बीमारी की दवा नहीं लग रही है तो दवा लगने लग जाती है।
यह भी पढ़ें:घर के मुख्य दरवाजे पर नमक की पोटली बांधने से क्या होता है?
कुंडली में शनि के छठे भाव में होने के लाभ
कुंडली में अगर शनि छठे भाव में मौजूद है तो यह अपार धन लाभ को दर्शाता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि इस भाव में शनिदेव का होना रंक को राजा बना देता है। व्यक्ति के व्यारे-न्यारे हो जाते हैं और धन लाभ के साथ-साथ वैभव, ऐश्वर्य, संपदा आदि का आगमन होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शनिदेव का कुंडली के किस भाव में होना धन लाभ के योग बनाता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों