Shani Jayanti 2023 Par Kare ye Upay: 19 मई, दिन शुक्रवार को शनि जयंती का पर्व मनाया जाएगा। शनि जयंती के दिन शनिदेव की पूजा का विधान है। साथ ही, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जयंती के दिन कुछ उपाय करने से शनि साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति और शनि देव की कृपा पाई जा सकती है। तो चलिए ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जानते हैं उन उपायों के बारे में।
शनि जयंती के दिन शनि मंत्रों का जाप करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपनी वक्र दृष्टि का प्रभाव कम कर देते हैं। इस दिन 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' मंत्र का जाप करने से शनि देव जातक को साढ़े साती की पीड़ा से मुक्ति प्रदान करते हैं।
शनि जयंती के दिन शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाने के साथ-साथ अगर तेल का दान किया जाए और छायापात्र बाटें जाएं तो इससे शनि देव की कृपा बरसने लगती है और कुंडली में स्थित शनि दोष भो दूर होता है।
यह भी पढ़ें:Ramcharitmanas Ka Path: घर में रोजाना करें रामचरितमानस का पाठ, दिख सकते हैं ये लाभ
शनि जयंती के दिन शनि चालीसा या स्तोत्र के साथ-साथ अगर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो इससे हनुमान जी (हनुमान जी की पत्नी का नाम) का आशीर्वाद मिलता है और शनि देव सताना एवं कष्ट देना बंद कर देते हैं।
शनि जयंती के दिन सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भगवान शिव के साथ-साथ शनि देव भी प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। शनि देव के खुश होने पर व्यक्ति को समस्त सुख और सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें:Vrindavan Mystery: वृंदावन के ये तीन रहस्य आज भी हैं एक पहेली
शनि ग्रह की कृपा दृष्टि पाने के लिए ज्योतिष में धतूरे की जड़ को धारण करने की सलाह दी जाती है। धतूरे की जड़ को गले या हाथ में बांधा जाए तो इससे शनि देव शुभ परिणाम दिखाने लगते हैं।
तो ये हैं शनि जयंती पर साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए किये जाने वाले उपाय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।