आए दिन एक से बढ़कर एक एक्टर्स की फिल्में रिलीज़ होती रहती हैं, लेकिन केवल उन में से कुछ ही ऐसी होती हैं जो फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाती है। वहीं साल 2023 के जनवरी में आई फिल्म पठान ने एस.एस राजमौली की आइकोनिक फिल्म बाहुबली 2 के सभी रिकार्ड्स को तोड़ दिया है।
बता दें कि फिल्म पठान में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ मस्तानी दीपिका पादुकोण ने काम किया है। साथ ही जॉन अब्राहिम भी इस फिल्म में नजर आए। यह फिल्म यश राज के बैनर में बनाई गई है। वहीं फिल्म बाहुबली 2 साल 2017 के अप्रैल 17 को रिलीज़ हुई थी, जिसने हिंदी सिनेमा का नक्षा ही बदल दिया था और फैंस के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ दी थी। यह छाप आजतक कायम है।
पठान की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि जाने-माने फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श ने कहा था कि पठान ने पहले ही 37 दिनों में 509.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो बाहुबली 2 की संख्या के बेहद करीब है। (पठान मूवी के गाने)
TOP 4… HIGHEST GROSSING *HINDI* FILMS...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2023
1. #Pathaan
2. #Baahubali2#Hindi
3. #KGF2#Hindi
4. #Dangal
NOTE: #India biz. Nett BOC. #Hindi version ONLY. pic.twitter.com/fay38eStHp
वहीं उन्होंने पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्वीट किया, "#पठान [सप्ताह 5] शुक्र 1 करोड़, शनि 1.95 करोड़, रविवार 2.45 करोड़, सोमवार 80 लाख, मंगलवार 75 लाख, बुधवार 75 लाख रही, जिसका कुल: ₹ 509.90 करोड़ होता है। इसके बाद रविवार 5 लाख, सोमवार 2 लाख, मंगलवार 2 लाख, बुधवार 2 लाख थी, जिसका कुल: ₹ 18.22 करोड़ होता है।
इसे भी पढ़ें : शाहरुख-दीपिका की पठान बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, बनाए बड़े रिकॉर्ड
पठान से जुड़ी रोचक बातें
फिल्म पठान के हिट होने के बाद शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित किया है कि 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'। वहीं किंग खान और जॉन अब्राहिम की इस ब्लॉकबस्टर मूवी ने हाल ही में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा और अक्षय कुमार के साथ इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी तक को मुश्किलों में डाल दिया है। इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यह फिल्म हिंदी ग्रोसिंग में दंगल के बाद दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज कर चुकी है, जिसका कुल कलेक्शन करीब 1026 करोड़ रुपये है।
इसे भी पढ़ें : पठान के ट्रेलर की 5 दिलचस्प बातें जानें
शाहरुख खान के पिछले कुछ सालों की करें तो उनकी लगभग सभी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप जा रही थी और फिल्म पठान से उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि सुपर स्टार सिर्फ एक ही होता है और वो आखिरी सुपर स्टार हैं। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों