शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म का नाम पिछले कुछ समय से लोगों की जुबां पर चड़ा हुआ है। हर कोई इस फिल्म के बारे में बात कर रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या फिल्म ने रिलीज के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है?
बता दें कि पठान फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन किया है। ना सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि नए रिकॉर्ड बनाने के मामले में भी पठान पीछे नहीं रही। इस आर्टिकल में जानते हैं फिल्म ने कौन से नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
पठान की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग
पठान हिंदी भाषा में अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुक की गई फिल्म से लेकर सबसे तेज 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड फिल्मबन गई है।
इसे भी पढ़ेःफिल्म पठान का पहला गाना हुआ रिलीज, शाहरुख और दीपिका ने बिखेरा अपना 'बेशर्म रंग'
सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है पठान
हिंदी फिल्मों की पहले दिन की कमाई की बात करें तो उसमें भी पठान फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। पहले दिन लगभग 55 करोड़ के आसपास की कमाई के साथ पठान फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। हिंदी के साथ-साथ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी पठान ही है।
सबसे पहले किया 250 करोड़ का आंकड़ा पार
The #Pathaan celebration continues! ♥️💥
— Yash Raj Films (@yrf) January 30, 2023
Book your tickets now! https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/BsQzFfuldt
पठान फिल्म ने सिर्फ 5 दिन के अंदर सबसे तेज 250 करोड़ के क्लब में पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पठान से पहले यह रिकॉर्ड केजीएफ-2 के नाम था जिसने 7 दिन में 250 करोड़ की कमाई की थी।
शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
In conversation with team #Pathaan about their experiences💯 pic.twitter.com/xtEOwkiE8S
— Yash Raj Films (@yrf) January 30, 2023
पठान से पहले शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी जिसने 227 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन अब शाहरुख की पठान फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है क्योंकि इसने 5 दिन के अंदर लगभग 281 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसे भी पढ़ेःPathaan Trailer: SRK की पठान में बहुत कुछ होगा ख़ास, ट्रेलर में दिखीं फिल्म से जुड़ी ये 5 बड़ी बातें
इसके साथ-साथ शाहरुख, दीपिका और जॉनने भी पठान फिल्म से कई नए रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। पठान सबसे तेजी से 100 करोड़, 150 करोड़ और 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। तो ये थी पठान फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी।
इस फिल्म से जुड़े हर अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ और अपना प्रश्न पूछें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों