देश के सबसे ज्यादा चर्चित सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी से की थी और जिन कुछ चुनिंदा कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया है, रेणुका शहाणे भी उनमें से एक थीं। वह रेणुका शाहरुख के टैलेंट की बात कर रही हैं, लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं था। जब पहली बार शाहरुख खान और रेणुका शहाणे मिले थे तो दोनों में कई चीजों को लेकर तकरार रहती थी और इसकी वजह बड़ी दिलचस्प थी।
रेणुका शहाणे ने कहा, ''उस सीरियल में यह एक तरफा प्यार था। शाहरुख खान ''फौजी'' और ''दिल दरिया'' जैसे सीरियल्स में पहले ही काम कर चुके थे। मुझे उनकी एक्टिंग बहुत अच्छी लगी थी। ''सर्कस'' में काम करने के दौरान हम बाहर शूटिंग करने भी गये थे। वह मेरा पहला आउटडोर एक्सपीरियंस था। मैं उस समय इंडस्ट्री में नई थी और मुझे कोई खास तजुर्बा नहीं था। और उस समय मकरंद देशपांडे और आशुतोष गोवारिकर जैसे एक्टर्स थे, जो मराठी बोलते थे। उस समय में एक्ट्रेस रेखा सहाय मेरा काफी ध्यान रखती थीं।'
रेणुका शहाणे आगे बताती हैं, 'मैं जब शाहरुख खान से पहली बार मिली, शुरुआत में ही हमारे बीच लड़ाई हो गई। उसका कारण यह था कि वह दिल्ली से थे और मैं मुंबई से। हम दोनों की राय कई चीजों पर अलग थी, लेकिन बाद में जब हमने एक साथ काम करना शुरू किया, तो हमारी अंडरस्टैंडिंग बन गई। हम दोनों ही थिएटर से थे। इसलिए एक्टिंग बेहतर बनाने के दौरान हम दोस्त बन गये। वैसे शाहरुख कमाल के को-स्टार हैं।''
90 के दशक में 'सर्कस' और 'सैलाब' सबसे ज्यादा चर्चित और हिट शो थे। इन दोनों सीरियलों में रेणुका शहाणे की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी और उनकी फैन फॉलोइंग भी खूब बढ़ गई थी।
इसे जरूर पढ़ें: रेणुका शहाणे ने सुचित्रा कृष्णमूर्ति को समझाया सेक्स वर्कर और क्रिमिनल में फर्क
View this post on Instagram
छोटे पर्दे के साथ-साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपने टैलेंट का जलवा दिखाने वाली रेणुका शहाणे लंबे वक्त बाद शाहरुख खान के साथ दिखाई दी थीं। इंस्टाग्राम की इस तस्वीर में रेणुका शहाणे और शाहरुख खान के साथ एक्टर सचिन खेडेकर भी दिखाई दे रहे हैं। अपने समय की हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में रेणुका शहाणे माधुरी दीक्षित की बहन और सलमान खान की भाभी बनी थीं। इस फिल्म के बाद रेणुका शहाणे का भाभी का किरदार लोगों के दिल में बस गया था।
हाल ही में रेणुका शहाणे अपनी फिल्म '3 स्टोरीज' को लेकर चर्चा में रहीं, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और फरहान अख्तर ने को-प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में रेणुका के साथ रिचा चड्ढा और शर्मन जोशी भी थे। इस फिल्म में रेणुका काफी अलग तरह के किरदार में नजर आईं। फिल्म '3 स्टोरीज' के जरिए रेणुका ने 14 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।