वैसे तो सबको लेकिन लड़कियों को ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है। हर लड़की चाहती है कि जब वह ब्रांडेड और महंगे कपड़े पहनकर बाहर जाएं तो हर कोई उसे मुड़ मुड़ कर देखे और उसकी तारीफ करें! अक्सर जब मॉल्स में सेल चलती हैं तो लड़कियां हजारों के कपड़े खरीद लेती हैं। लेकिन आजकल जिस तरह की धोखाधड़ी और डुप्लीकेट प्रॉडक्ट्स सभी फील्स में बिकने लगे हैं, कपड़े भी इससे अछूते नहीं हैं। अक्सर ऐसा होता है कि आप पैसे तो ब्रांडेड कपड़ों के देती हैं लेकिन बदले में आपको नकली सामान मिल जाता है। और यह सिर्फ कपड़ों में ही नहीं बल्कि जूते, बैग, घड़ियां और मेकअप प्रॉडक्ट्स सभी के साथ होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि असली और नकली सामान में कई बार कुछ भी फर्क नहीं दिखता है और इसलिए लड़कियां धोखा खा जाती है। आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे सीक्रेट्स बता रहे हैं जिनसे आप असली और नकली चीजों को मिनटों में पहनचान लेंगी।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस बाजार में आपको मिलेंगे सस्ते में बेस्ट फुटवियर
किसी भी ब्रांडेड कपड़े को खरीदने से पहले उसकी स्टिचिंग पर ध्यान दें। जो कपड़े लोकल होते हैं उनकी स्टिचिंग भी उसी तरह की होती है। जबकि ओरिजनल कपड़ों की स्टिचिंग बहुत फाइन होती है। सिर्फ यही नहीं कपड़े पर जिस कलर के धागे से स्टिचिंग होती है उसी कलर के उसमें बटन, बेल्ट और अन्य एक्सैसरी भी होती हैं। साथ ही ब्रांडेड कपड़ों पर लगे बटन कभी लूज नहीं होते हैं।
ब्रांडेड कपड़ों की जिप और बटन पर हमेशा उस ब्रांड का नाम होता है। साथ ही कपड़े पर लगी जिप बहुत स्मूद और अच्छी क्वालिटी की होती हैं। इसलिए यह एक बहुत अच्छा सीक्रेट है ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने का।
कई बार हम शोरूम में ऐसे कपड़े भी देखते हैं जो रहते हैं तो ब्रांडेड कपड़ों की रो में हैं लेकिन उनमें टैग नहीं होता है। इसके बदले में ब्रांड से संबंधित लोग यह कहते हैं कि टैग नहीं है लेकिन आपको बिल मिलेगा। प्लीज, ऐसे कपड़े कभी न खरीदें। बल्कि आप कपड़े की सही पहचान करने के लिए इंटरनेट से लोगो निकालकर उसे मैच कर देखें।
इसे भी पढ़ें: सस्ते ब्रांडेड कपड़ों के लिए इंडिया की मशहूर स्ट्रीट शोपिंग मार्केट कौन सी हैं?
जो कपड़े ब्रांडेड होते हैं उनका आसानी से कलर भी नहीं निकलता है। बल्कि यह छूने में बहुत स्मूद और मुलायम होते हैं। साथ ही कपड़े पर टैग भी ओरिजनल होता है। इनमें कभी आपको हाथ से लिखा हुआ प्राइज नहीं मिलेगा।
जो कपड़े वाकई में ब्रांडेड होते हैं वह पहनने में भी बहुत हल्के और कम्फरटेबल होते हैं। अगर आपको ब्रांडेड कपड़े पहनने के बाद कभी भारीपन या बॉडी में खुजली आदि तो उसे तुरंत वापिस करा दें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।