सावन का यह पवित्र महीना घरों में उत्सव का माहौल रहता है। लोग अक्सर इस खास मौके पर अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह की तरकीब अपनाते हैं। ऐसे में, आज हम आपको कुछ ऐसी ही इंटरेस्टिंग टिप्स बताने वाले हैं। दरअसल, हम आपको पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल करके घर को सजाने के टिप्स बताने वाले हैं। यह न केवल आपके घर को एक नया लुक देगा, बल्कि सालों से अलमारी में पड़ी साड़ियों का सही यूज भी हो जाएगा। आगे बताए गए बेहतरीन तरीके को फॉलो करके आप पुरानी साड़ियों से अपने घर को सजा सकती हैं।
साड़ियों से बनाएं कुशन कवर
सावन में घर को डेकोरेट करने के लिए आप भारतीय साड़ियों के खूबसूरत पैटर्न, प्रिंट और रंग काफी हैं। इसकी मदद से आप कुशन के लिए परफेक्ट कवर बनवा सकती हैं। कुशन को ट्रेंडी लुक देने के लिए इनमें टैसल्स, लेस और पॉम पॉम्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
पुरानी साड़ियों से बनाएं पर्दे
एक साड़ी की लंबाई छह मीटर होती है। आप खिड़कियों और दरवाजे के लिए सुंदर पर्दे बनाने के लिए साड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको पूरे घर के लिए पर्दे बनवाना हैं, तो अलग-अलग साड़ियों को मिक्स एंड मैच करके डिजाइनर पर्दे भी बनवा सकती हैं। अगर आप लिविंग रूम में ट्रांसपेरेंट पर्दे लगाना चाहती हैं, तो इसके लिए नेट की साड़ियों का उपयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-मेन गेट से लेकर लिविंग रूम तक ऐसे लगाएं पर्दे, गेस्ट भी करेंगे तारीफ
साड़ी से डोर मेट बनाकर भी सजा सकती हैं घर
घर में रखी पुरानी शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ियां आपके घर को नया लुक दे सकती हैं। दरअसल, आप इन साड़ियों से घर के लिए डोर मेट बना सकती है। फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां आपके डोर मेट को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकता है।
इसे भी पढ़ें-जानें कौन से प्रकार का डोर मेट बेस्ट होगा आपके घर के लिए
सोफा सेट कवर
त्योहारों के दौरान अपने घर को सजाने के लिए आप अपनी पुरानी साड़ियों से सोफा सेट के लिए कवर भी बनवा सकती हैं। प्रिंट और डिजाइन वाली साड़ी के अलावा आप चाहें तो प्लेन साड़ी से भी सोफे को अलग और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। बाजार में आपको कई तरह के डेकोरेटिव बटन मिल जाएंगे। इसे लेकर सोफे के कवर में खूबसूरत ढंग से अटैच भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Sofa Cover: सोफे के गंदे कवर को ऐसे करें साफ, जाएगा चमक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों