टीवी एक्‍ट्रेस ‘ससुराल सिमर का’ की इस एक्‍ट्रेस ने लिए सात फेरे, वेडिंग फोटोशूट हो रहा है वायरल

'ससुराल सिमर का' और 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' जैसे शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अंकित खरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी की तस्‍वीरें हो रही हैं वायरल। 

Sasural simar ka tv actress kajol srivastava beautiful wedding photoshoot

फेमस टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे शो में काम कर चुकीं टीवी एक्‍ट्रेस काजोल श्रीवास्‍तव ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड अंकित खरे के साथ सात फेरे लेलिए हैं। शादी के 6 दिन बाद काजोल ने अपने वेडिंग फोटोशूट की कुछ तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में कजोल बेहद डिफ्रेंट ब्राइड नजर आ रही हैं।

Sasural simar ka tv actress kajol srivastava beautiful wedding photoshoot

दुश्‍मन से बने दोस्‍त से की शादी

काजोल की शादी 23 फरवरी को हुई है। शादी के 6 दिन बाद काजोल ने अपनी तस्‍वीरें शेयर की। वैसे आपने फिल्‍मों में कई बार देखा होगा कि दो लोग जो आपस में दुश्‍मन होते हैं बाद में उन्‍ही को एक दूसरे से प्‍यार हो जाता है और बाद में वह शादी भी कर लेते हैं। काजोल और अंकित की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। काजोल, अंकित को पहले बिल्‍कुल पसंद नहीं करती थीं। काजोल को अंकित घमंडी लगते थे। मगर, बाद में यही दुश्‍मनी दोस्‍ती में बदल गई और दोस्‍ती प्‍यार में तबदील हो गई। तब जाकर काजोल और अंकित ने शादी की।

Sasural simar ka tv actress kajol srivastava beautiful wedding photoshoot

अंकित नहीं हैं एक्‍टर

टीवी इंडस्‍ट्री में ऐसी बहुत कम ही एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍होंने एक्टिंग के प्रोफेशन से अलग हट कर किसी से शादी की हो। काजोल भी उन्‍हीं में से एक हैं। काजोल के हसबैंड अंकित पेशे से आईटी इंजीनियर हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान काजोल ने बताया था कि वह अंकित से कैसे मिली थीं। काजोल ने बताया था कि वह अपनी बहन की शादी के वक्‍त शॉपिंग के लिए पुणे गईं थीं। वहां वह 20 दिन रहीं और वहीं उनकी मुलाकात अंकित से हुई थी। अंकित का फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन कजोल पर अच्‍छा नहीं पड़ा। वह उन्‍हें एरोगेंट समझती थीं। मगर बाद में अंकित से दोस्‍ती हो गई। यह दोस्‍ती प्‍यार में कब बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला। मगर, प्‍यार होने के बावजूद काजोल अंकित से पांच साल तक शादी नहीं करना चाहती थीं। उनका कहना था कि वह जब तक 30 साल की नहीं हो जातीं तब तक वह शादी नहीं करेंगी। मगर, अंकित के समझाने पर वह मान गईं।

Sasural simar ka tv actress kajol srivastava beautiful wedding photoshoot

डेस्टिनेशन वेडिंग

काजोल और अंकित ने शादी मुंबई में करने की जगह खजुराहो में की है। खजुराहो मध्‍यप्रदेश में है और इसका बड़ा एतिहासिक महत्‍व है। यहां पर शादी करने के पीछे काजोल ने एक मीडिया हाउस को बताया, ‘मुझे हिस्‍टोरिकल प्‍लेसेस बहुत पसंद है। मेरा सपना था कि मैं किस ऐसी जगह शादी करूं जिसका कोई एतिहासिक महत्‍व हो।’

स्विट्जरलैंड में मनाएंगी हनीमून

काजोल पति के साथ हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जा रही है। 6 दिन हनीमून मनाने के बाद अंकित अपने काम से अमेरिका चला जाएगा और वे मुंबई लौट आएंगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP