सारा अली खान अपने बोल्ड फोटो शूट को लेकर हुईं ट्रोल, इरा खान और सुहाना खान भी बन चुकी हैं ट्रोलिंग की शिकार

सारा अली खान अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर ट्रोलिंग की शिकार हो रही हैं। इससे पहले आमिर की बेटी इरा खान और शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी हो चुकी हैं ट्रोलिंग। 

 
sara ali khan actress bold photoshoot trolled main

स्टार्स जैसी लग्जरी वाली लाइफ जीते हैं, कुछ वैसा ही लाइफस्टाइल उनके बच्चे भी एंजॉय करते हैं। ऐशो-आराम की जिंदगी, महंगे शौक, हॉलीडे पर जाना, महंगी गाड़ियों में घूमना, फैशनेबल कपड़े पहनना, ये सबकुछ ऐसा है, जिसकी ख्वाहिश हर इंसान को होती है और जब वह स्टार किड्स की जिंदगी देखता है तो उसकी ख्वाहिश यही होती है कि काश वह भी किसी सेलेब्रिटी की संतान होता तो कितना अच्छा होता।

सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटीसारा अली खान, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और आमिर खान की बेटी इरा खान का लाइफस्टाइल और फैशन स्टेटमेंट देखकर आज के दौर की ज्यादातर लड़कियां उनसे इंस्पिरेशन लेती हैं। लेकिन ये स्टार किड्स इस सुख-सुविधा की जिंदगी जीने की बड़ी कीमत भी चुकाते हैं। इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर इनकी ड्रेसिंग और लाइफ स्टाइल को लेकर अक्सर यूजर्स ट्रोलिंग करते हैं और भद्दे कमेंट्स करते हैं।

बोल्ड फोटोशूट के लिए सारा अली खान की ट्रोलिंग

sara ali khan actress kedarnath inside

सारा अली खान का वोग इंडिया के लिए बोल्ड फोटोशूट इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सारा ने अलग-अलग लुक्स में ये तस्वीरें खिंचाई हैं। एक तस्वीर में सारा ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही तो एक में वह गोल्डन शिमर ड्रेस में दिख रही हैं। सारा इन तस्वीरों में काफी ग्लैमरस लग रही हैं, लेकिन इनके लिए कई यूजर्स उनकी ट्रोलिंग भी कर रहे हैं।

कुछ यूजर्स ने सारा को ट्रोल करते हुए सलाह दी है कि वह दूसरी दिशा पाटनी न बनें। वहीं कुछ ने उन्हें सजेशन दिया कि वह दिशा पाटनी के साथ न रहें। एक यूजर ने लिखा है कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन था, लेकिन अब नहीं हूं...गंदी फोटो। और एक यूजर ने लिख डाला, 'लगता है मुझे तुम्हारे पापा से बात करनी पड़ेगी सारा।'

इरा की कैजुअल ड्रेस पर हुई थी ट्रोलिंग

सेलेब्रिटी किड्स की हर छोटी-बड़ी बात पर ट्रोलिंग आज के समय में रूटीन अफेयर बन गए हैं।इससे पहले आमिर खान की बेटी इरा खान की ड्रेसिंग पर भी विवाद हो रहा है। इरा खान अपने पापा आमिर खान के साथ लंच पर गईं तो इस दौरान उनकी कैजुअल हॉल्टर नेक टी और व्हाइट डेनिम शॉर्ट्स पर सवाल उठाए गए । शहरी यंगस्टर के तौर पर उनकी ड्रेस बिल्कुल नॉर्मल थी, लेकिन इस ड्रेस को लेकर इरा और आमिर खान की ट्रोलिंग शुरू हो गई। इरा अपने पब्लिक अपीयरेंस में कौन से कपड़े पहनें, यह पूरी तरह से इरा की चॉइस है। उन्हें जो आउटफिट पसंद हो, वह पहनेंगी, इस पर दूसरों के ऐतराज करने का तुक नहीं बनता। भारतीय संविधान भारत में रहने वाले हर नागरिक को अपनी तरह से रहने की आजादी देता है लेकिन ट्रोलिंग करने वाले ये बात नहीं समझते। उनके लिए निजता या पर्सनल फ्रीडम जैसी चीजों के कोई मायने नहीं हैं।

इरा की पापा के साथ खेलते-कूदते हुए भी हुई थी ट्रोलिंग

ira khan aamir khan daughter inside

इससे पहले भी मई, 2018 में इरा की ड्रेस को लेकर विवाद हो चुका है। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' सुपरहिट हुई, जिसमें वह अपनी बेटियों को पहलवानी करते हुए नजर आए थे , लेकिन रियल लाइफ में जब वह अपनी बेटी इरा खान के साथ प्लेग्राउंड में मस्ती करते नजर आए तो बिना वजह उस पर आपत्ति जताई जाने लगी और बेटी इरा खान के छोटे कपड़ों पर फतवा जारी करने के लिए जोर-आजमाइश होने लगी। जिस तस्वीर को लेकर विवाद हुआ, वह दरअसल एक सॉकर यूनिफॉर्म थी। इस तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिसे लेकर ऐतराज जताया जाए। इरा खान अपने पापा के साथ हंसती-खेलती नजर आ रही थीं।

सुहाना खान भी हो चुकी हैं ट्रोल

suhana khan bikini look trolling inside

सुहाना खान कई बार अपने रिवीलिंग ड्रेसेस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। खासतौर पर इंस्टाग्राम पर बिकिनी में डाली गई तस्वीरों पर काफी खराब कमेंट देखने को मिले थे। ट्रोलिंग को लेकर सुहाना परेशान भी हुई थीं। वोग मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'असली चैलेंज घर के बाहर है। बहुत लोग आपके बारे में बात करते हैं। वो आपको नहीं जानते और उन्हें यह भी नहीं पता होता कि वो क्या बात कर रहे हैं, लेकिन वो बस बातें करते हैं। इससे आपके कॉन्फिडेंस पर असर पड़ता है।'

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग किसी की भी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। चाहें वह कोई सेलेब हो या आम इंसान, इस तरह की ट्रोलिंग किया जाना बेतुका और बेहद शर्मनाक है और इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP