सारा इस नेता के पोते को कर रही थीं डेट, इन्हीं के भाई से जाह्नवी कपूर ने भी किया था प्यार

सारा अली खान बेबाकी से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

sara ali khan  sushil kumar  shinde grandson  veer pahariya

सारा अली खान बेबाकी से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बार बार उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे जानकर उनके फैंस हैरान हैं। सारा ने खुद को सिंगल बताया है और साथ ही कहा है कि वो बस एक बार ही रिलेशनशिप में रही हैं।

सारा ने इस नेता के पोते को किया डेट

एक शो में जब सारा अली खान से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने क्रश का जिक्र किया था। उन्होंने यह बात शेयर की है कि उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन है? सारा से पूछा गया 'वह सिंगल हैं?' इस पर सारा अली खान ने जवाब दिया 'वह सिंगल ही हैं।' साथ ही कहा, ‘मेरा दिल कभी नहीं टूटा है।' सारा ने यह भी बताया कि अब तक केवल एक बार वह रिलेशनशिप में थी। उन्होंने बताया कि जिसके साथ वह रिलेशनशिप में थी वह कांग्रेस राजनेता का पोता वीर पहाड़िया है। सारा ने यह भी बताया कि उसने भी सारा को कभी हर्ट नहीं किया।

sara ali khan  sushil kumar  shinde grandson  veer pahariya

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहाड़िया को डेट कर चुकी हैं। साल 2016 में उन्होंने डेटिंग शुरू की थी लेकिन एक साल में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इस बात का खुलासा करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी हुआ था। साथ ही सैफ अली खान ने यह बताया था कि वह सारा के ब्वॉयफ्रेंड से मिल चुके हैं और वो उसके साथ ड्रिंक भी कर चुके हैं।

sara ali khan statement saif amrita

सैफ को अपनी बेटी के लिए चाहिए ऐसा पति

जब सैफ से पूछा गया था कि वह सारा के ब्वॉयफ्रेंड से कौन से सवाल पूछेंगे तो सैफ ने पॉलिटिकल विचार और ड्रग्स का जवाब दिया था। इसके अलावा सैफ अली खान ने कहा कि पैसे के बारे में भी पूछना जरूरी है अगर पैसे होंगे तो वह उनकी बेटी से शादी कर सकता है।

सारा अली खान ने साल 2018 में अपना धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू किया। 2018 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही सुपरहिट रहीं। हाल ही में ये चर्चा चल रही थी कि वे पिता संग 'लव आज कल' के दूसरे भाग में नजर आएंगी जबकी सैफ ने इन खबरों को गलत बताया है।

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान इन खबरों से काफी ज्यादा आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा है कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। यहां तक कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि ये सारी अफवाहें कहां से आ रही हैं।

सैफ अली खान सारा संग करण जौहर के शो में आए थे। इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के रोचक बातें शेयर की थीं। सारा ने करीना और तैमूर संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बातें की थीं। सैफ संग काम करने पर सारा ने कहा, “मैं अब्बा के साथ काम करना पसंद करूंगी लेकिन फिल्म में मेरे और अब्बा के कैरेक्टर के मायने होने चाहिए। सिर्फ एक औपचारिकता मात्र के लिए फिल्म नहीं बननी चाहिए।“ लव आज कल 2 की बात करें तो खबर थी कि जिस तरह पहले पार्ट में सैफ और दीपिका की लव लाइफ में ऋषि कपूर ने रोल प्ले किया था वैसे ही दूसरे पार्ट में सारा की लव स्टोरी में सैफ अली खान एक अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे।

sara ali khan  sushil kumar  shinde grandson  veer pahariya

जाह्नवी कपूर ने किया इनके भाई को डेट

बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर वीर पहाड़िया के भाई शिखर पहाड़िया संग रिश्तों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। मीडिया सूत्रों की मानें तो जाह्नवी की मां श्रीदेवी इन खबरों से काफी अपसेट थीं और उन्होंने जाह्नवी को सब कुछ खत्म कर केवल करियर बनाने की सलाह दी थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP